नई दिल्ली : इस समय सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर पुलिस से बचने के लिए ऐसी जगह छिप जाता है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. जब पुलिस चोर को पकड़ने जाती है तो चोर पुलिस से बचने के लिए कुलर में जा छिपता है. सबसे मजे के बात तो ये रही कि कुलर उस दौरान चल भी रहा था.
पुलिस से बचने के लिए चोर ने किया ये प्रयास
चोर-पुलिस के बीच आपने तरह-तरह के खेल देखे होंगे लेकिन आपने कुछ ऐसा नही देखा होगा जिसमें चोर पुलिस से बचने के लिए कुलर में घूस गया हो. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि चोर चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है. इसके पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है. इस बार भी कुछ अलग देखने को मिला एक चोर पुलिस से बचने के लिए चलते हुए कुलर में जा छिपा. हालांकि पुलिस तो पुलिस ही होती है. वो चोर को चलते कुलर में भी पकड़ लेती है और फिर उसे वहां से गिरफ्तार करती है.
देवास/कन्नौद- शातिर चोर के घर में पुलिस की दबिश, कूलर के अंदर छुपा मिला चोर, डर के मारे जा बैठा कूलर के अंदर, पुलिस ने ढूंढ निकाला, कन्नौद पुलिस की कारवाई, चोरी का माल खरीद बिक्री करने वालों के घर पुलिस ने दबिश दी थी...! pic.twitter.com/2psg33QQSZ
— Varun Rathore (@varun74008167) September 1, 2023
मामला देवास जिले का
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक इस खबर को वरूण नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. इसमें उसने यह जानकारी दी है कि यह घटना देवास जिले की जहां एक शातिर चोर पुलिस की दबिश होने पर कुलर में जाकर छिप मिला है. इस तरह यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि यह चोर जितना ही शातिर है उतना ही होशियार भी अपने जान पर खेलने में भी माहिर खिलाड़ी लगता है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे चोर फिल्मों के बाद हकिकत में भी देखने को मिलने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन ड्राइवर की अनोखी विदाई, झूम उठा पूरा स्टेशन, वीडियो देख आप कहेंगे मुझे भी चाहिए ऐसी रिटायरमेंट