Viral Video: अचानक पाकिस्तान की सड़को पर घूमने लगा शेर, डर के मारे लोगों की सिट्टी पिट्टी हुई गुल
pakistan viral video: आपने अपने आसपास में कभी शेर घूमते हुए नहीं देखा होगा. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जंगल का राजा शेर शहर कॉलोनी में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.

नई दिल्ली : आपने अपने आसपास में कभी शेर घूमते हुए नहीं देखा होगा. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जंगल का राजा शेर शहर कॉलोनी में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का है. वहां शेर प्राइवेट व्हीकल से भागकर शहर को ओर भाग गया और घूमने लगा.
शेर को देख लोग सहमें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि शेर को देखकर लोगों में भगदड़ सी मच गई. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर पहले तो कुछ देर तक घूमता है और फिर अचानक एक शख्स पर हमला कर देता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कराची शहर में मंगलवार को एक शेर प्राइवेट व्हीकल से भागकर शहर की ओर चला गया था. हालांकि दो घंटे की अफरा-तफरी के बाद शेर का रेस्क्यू कर लिया गया. जब शेर सड़कों पर घूम रहा था तब लोगों में अफरा तफरी मची थी लेकिन शेर के रेस्क्यू होते ही उसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
लोग बोले- शेर नहीं यह बिल्ली है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (द्विटर) पर शेयर इस वीडियो को 29 अगस्त को पोस्ट किया गया था. वीडियो के कैप्शन में ही लिखा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का है. जिसमें शेर घूस आया है. इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह से प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा है कि कराची शहर मुझे हैरान करने के बाद कोई कसर नहीं छोड़ता है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि यह शेर नहीं बल्कि शेरनी है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह शेर नहीं डरी हुई बिल्ली है. जो ठीक से लोगों पर हमला भी नहीं कर पा रही है.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: '10 के 5 नहीं 7 खिलाओ..', गोलगप्पे को लेकर मात्र 10 रुपए के लिए हो गई पटका-पटकी, वायरल हुआ वीडियो