नई दिल्ली. Spider Found In Ear: इंसान के कुछ अंग बहुत ही सेंसटिव होते हैं. जैसे आंख, नाक और कान. अगर इनमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो हम घबरा जाते हैं. हमारे कान में पानी की एक बूंद भी चली जाती है तो हम परेशान हो जाते हैं. तो सोचिए अगर कान में कोई कीड़ा पहुंच जाए तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इंसान के कान में मकड़ी ने अपना जाल बिछा लिया है. यह पूरा मामला चीन का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री, मां-बाप का हाथ थाम बेटी चली और फिर हुआ कुछ ऐसा...
बताया जा रहा है कि एक मरीज अपना कान दिखाने डॉक्पटर के पास हुंचा था. जब डाक्टर ने माइक्रोस्कोप की मदद से देखा तो चौंक गए. कान के अंदर का नजारा इतना भयावाह था कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. कान के अंदर मकड़ी थी.
कान में बनाया घर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मकड़ी ने किस तरह से एक इंसान के कान पर घर बना लिया. इंस्टाग्राम पर @Daily Mail नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था "चीन में एक व्यक्ति के कान में दर्द महशूस हुआ तो वह डॉक्टर के पास गया जांच में पता चला कि मकड़ी ने कान के अंदर जाल बना लिया है."
आप भी देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. लोग कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, यह मैं इयरप्लग पकड़ रहा हूं. एक अन्य ने लिखा यह बहुत डरावना है.
कान में मकड़ी घुस जाने के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. अगर आपके कान में कोई दर्द उठता है तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
यह भी पढ़ें- मॉल में बच्चों की एंट्री पर पाबंदी, इस वजह से लिया गया फैसला, जानिए कहां का है मामला