Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन फनी वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसको देखने के बाद लोगों को चाहकर भी हंसी नहीं रोक पाते हैं. कई बार प्रैंक के वीडियो को देखने के बाद लगता है कि यह बहुत मजेदार है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का अपने पिता के सामने ही दारू का पैग बना रहा है.
प्रैंक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं जिसमें किसी न किसी के साथ बिना बताए कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसको लेकर अगला या तो गुस्सा हो जाता है या फिर आग बबूला होकर अगले पर बरस भी जाता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का दारू की एक बोतल लेकर पिता के सामने आता है. उस दौरान उसके पिता टीवी देख रहे होते हैं. वो आराम से दारू का पैंग तैयार करता है. पहले दारू और फिर पानी मिलकर गिलास भर लेता है. लड़का भी इस बात का इंतजार कर रहा होता है कि पिता कब उसको इस तरह करने से रोकते हैं. जैसे ही पिता को पता लगता है कि उनका लड़का उनके सामने ही दारू का पैंग बनाकर पीने जा रहा है. वो आग बबुला होते हुए लड़के को मारने के लिए पास में रखी कुर्सी उठा लेते है हालांकि जब लड़के को लगता है कि अब वो मार खा जाएगा तभी वो अपने पिता को सब कुछ बता देता है कि वो पैंक कर रहा है. फिर जाकर वो लड़का अपने पिता की मार से बच पाता है.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसको अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वो तो अच्छा हुआ कि पिता को सच्चाई पता चल गई नहीं तो बेटे के अच्छे से कुटाई हो जाती. वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे बेटों की कुटाई जरूरी है जो बाप से ही प्रैंक करते हैं.