सांप को देखते ही आदमी के हाथ-पांव फूलने लगते हैं. सांप छोटा हो या बड़ा सभी लोग इससे बचना चाहते हैं. सोचिए कि अगर कहीं आप बैठे हो या फिर आप आराम कर रहे हो तभी आपके कमरे में अचानक सांप निकल जाए तो आपकी कैसी स्थिति रहने वाली है. कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. जब अचानक घर में लगी AC के अंदर से चूहे के चक्कर में सांप निकल जाता है.
सांप को देख लोगों के छूटे पसीने
चूहे को देखते ही सांप उसे अपना शिकार बनाना चाहता है. इसी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप AC से लटकता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके मूंह में चूहा भी दिखाई दे रहा है. वाक्या ऐसा है कि चूहा को खाने के लिए सांप AC में घुस जाता है और फिर चूहा को अपना शिकार बना लेता है. घर में मौजूद लोगों की सांप को देखते ही AC के बावजूद पसीने छुटने लगता है.
लोगों ने निकाली भड़ास
वायरल इस वीडियो पर इंस्टाग्राम पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. वीडियो देखने के बाद लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. हालांकि लोग इसपर गुस्से से भी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह क्या बेवकूफी है खटारी सी AC रहेगी तो सांप तो घूसे गा ही. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि यह पूरा तरह फेक है. वीडियो बनाने वाले भ्रम ना फैलाने.
इसे भी पढे़ं- Viral Video: लड़के ने मॉल में कुछ अंदाज में लड़की को किया प्रपोज फिर लड़की ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल