menu-icon
India Daily

ट्रेन के AC कोच में बिना टिकट सफर कर रहे थे चूहे, शख्स ने वीडियो शेयर कर खोल दी पोल, रेलवे को देना पड़ा जवाब

एक यूजर ने लिखा, 'खाना बहुत खराब है, स्वच्छता खराब है और शौचालय भी खराब हैं और लिनन को भी न भूलें, जिसे महीने में एक या दो बार धोया जाता है और इसके लिए हजारों रुपये चार्ज किए जाते हैं. चूहों वाले वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rats creating havoc in the AC coach of South Bihar Express, video goes viral, railways gave this rea
Courtesy: Pinterest

Rats train South Bihar Express: अक्सj ट्रेन के कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी गंदगी की तो भी कई यात्री नियमित रूप से भारतीय ट्रेनों में बेस्वाद भोजन, गंदे बाथरूम और कभी ट्रेन लेट होने की शिकायत  सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से करते रहते हैं.

हाल ही में ट्रेन में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में चूहों को रेंगते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को प्रशांत कुमार नाम के यूजर ने शेयर किया है जो कि साउथ बिहार एक्सप्रेस में सेकंड एसी में ट्रैवल कर रहे थे. उन्होनें इसके लिए टिकट पर 2,000 रुपये भी खर्च किए थे. ताकि आरामदायक यात्रा वो कर सकें लेकिन ये क्या उनके इस सफर में साथ देने के लिए चहे पहुंच गए. चौंकिए मत दरअसल जब वह आरा-दुर्ग ट्रेन में चढ़े, तो एसी कोच में कूद रहे कई चूहों ने उनके होश उड़ा दिए.

वीडियो किया शेयर

कोच में भागते चूहों का वीडियो उन्होनें शेयर किया साथ ही  लिखा, 'पीएनआर 6649339230, ट्रेन 13288, कोच ए1 में कई चूहे, चूहे सीटों और सामान पर चढ़ रहे हैं. क्या यही वजह है कि मैंने एसी 2 क्लास के लिए इतना पैसा खर्च किए?'

उसके बाद कुमार ने तुरंत रेलवे की हेल्पलाइन (139) पर संपर्क किया. जवाब में, ऑनबोर्ड स्टाफ ने एक कीटनाशक का छिड़काव किया, जो आमतौर पर तिलचट्टों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, पैसेंजर ने यद दावा किया कि उससे हालात और खराब हो गए.

एक्शन में आया रेलवे 

बाद में, रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा, 'ट्विटर पर ट्रेन नंबर 13288 जेसीओ - 06-03-2025 एक्स आरा के बारे में ए-1 49 और 50 के यात्रियों द्वारा शिकायत की गई थी कि चूहे सीटों पर चढ़ रहे हैं, जिसके बाद ओबीएस स्टाफ ने लाइजोल कीटाणुनाशक से सूखी और गीली सफाई करके कोच नंबर ए-1 को साफ किया. इसके बाद, बैठने की जगह के नीचे मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव किया गया और सीट के नीचे एक ग्लू पैड प्रदान किया गया.'

सोशल मीडिया पर कमेंट की बौछार

वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. जहां कई लोग इस घटना से नाराज थे, वहीं कुछ लोगों ने इसे भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक 'सामान्य' अनुभव बताया. कुछ ने इस हालात का मजाक बनाया , जबकि कई अन्य लोगों ने ट्रेन में चूहों की मौजूदगी से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों और स्वच्छता संबंधी मुद्दों पर चिंता व्यक्त की.