menu-icon
India Daily

महाकुंभ जाने की होड़... ट्रेनों में भेड़-बकरियों जैसी ठूसमठूस, खिड़की से फेंकी जा रही महिलाएं; देखें VIDEO

महाकुंभ के दौरान बिहार से आने वाली ट्रेनों में भीड़ का दृश्य अत्यंत चौंकाने वाला है. यह स्थिति दर्शाती है कि लोग किस प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते हुए इस धार्मिक आयोजन तक पहुंचते हैं. यह एक अद्भुत संकल्प और श्रद्धा का प्रतीक है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू होती जा रही है. बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के चलते हालात भयावह हो गए हैं. यात्रियों को बैठना तो दूर, खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही है.

ट्रेन में चढ़ने को मचा हाहाकार

आपको बता दें कि प्रयागराज जाने की होड़ में लोग गेट से अंदर न जा पाने पर इमरजेंसी खिड़कियों से चढ़ने को मजबूर हैं. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां महिलाओं को उनके परिजन खिड़की से अंदर धकेलते नजर आए. स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे, जो किसी भी तरह ट्रेन में सवार होना चाहते थे.

 

g
social media
social media
social media

महिलाएं भीड़ के बीच फंसीं, सुरक्षा की अनदेखी

वहीं यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में इतनी धार्मिक उत्सुकता है कि वे अपनी सुरक्षा तक को नजरअंदाज कर रहे हैं. स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा, लेकिन लोग किसी भी हालत में महाकुंभ जाने के लिए अड़े रहे. कई महिलाओं को संभलने तक का मौका नहीं मिला और उन्हें खिड़की से अंदर धकेला गया.

social media
social media 

हर साल बढ़ती भीड़, रेलवे प्रशासन अलर्ट

इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इस तरह की भीड़ कोई नई बात नहीं है. हर साल महाकुंभ और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान बिहार से आने वाली ट्रेनों में ठूंसमठूंस देखने को मिलती है. हालांकि, रेलवे प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने में जुटा है.