Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू होती जा रही है. बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के चलते हालात भयावह हो गए हैं. यात्रियों को बैठना तो दूर, खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही है.
ट्रेन में चढ़ने को मचा हाहाकार
आपको बता दें कि प्रयागराज जाने की होड़ में लोग गेट से अंदर न जा पाने पर इमरजेंसी खिड़कियों से चढ़ने को मजबूर हैं. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां महिलाओं को उनके परिजन खिड़की से अंदर धकेलते नजर आए. स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे, जो किसी भी तरह ट्रेन में सवार होना चाहते थे.
यह है बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का नजारा..
— Ritu Sharma/ ऋतु शर्मा (@RituSharmazee) February 17, 2025
महाकुंभ में जाने की होड़ में भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन में चढ़ रही महिलाएं..#MahaKumbh2025 @RailMinIndia @NitishKumar pic.twitter.com/47W8ZBogRS
महिलाएं भीड़ के बीच फंसीं, सुरक्षा की अनदेखी
वहीं यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में इतनी धार्मिक उत्सुकता है कि वे अपनी सुरक्षा तक को नजरअंदाज कर रहे हैं. स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा, लेकिन लोग किसी भी हालत में महाकुंभ जाने के लिए अड़े रहे. कई महिलाओं को संभलने तक का मौका नहीं मिला और उन्हें खिड़की से अंदर धकेला गया.
हर साल बढ़ती भीड़, रेलवे प्रशासन अलर्ट
इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में इस तरह की भीड़ कोई नई बात नहीं है. हर साल महाकुंभ और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान बिहार से आने वाली ट्रेनों में ठूंसमठूंस देखने को मिलती है. हालांकि, रेलवे प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने में जुटा है.