सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि इसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जिसमें दो लड़के बाइक पर ऊंट को बिठाकर जाते दिख रहे हैं. ऊंट बड़े आराम से बैठा हुआ है.
मैंने कॉमेडी में सुना था,,, 🐫
— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 2, 2024
कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..!
हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ...😂
#Camel #VanvaasTrailerOutNow pic.twitter.com/o3GEDcmL0y
इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है. सभी हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा इस ऊंट को मोटरसाइकिल पर ऐसे बांध कर बैठाना, ऊंट के प्रति निर्ममता है. दूसरे ने लिखा ये मैंने क्या देख लिया. आज तो ऊंट को भी बाइक पर बैठते हुए पहली बार देखा है. यह कलयुग है जी इसमें कुछ भी हो सकता है.