नई दिल्ली. बाइक, कार या फिर जो गाड़ी हमारे पास होती है. फ्यूल के लिए हमें पेट्रोल पंप जाना पड़ता है. तेल भरवाने से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. पेट्रोल पंप से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो हमें भी सोशल मीडिया पर मिल है. इसे देखते ही आपकी आंखे चकरा जाएंगी क्योंकि ये वीडियो है ही ऐसा.
पांचवी मंजिल पर पेट्रोल पंप
ये वीडियो कहीं और का नहीं हमारे पड़ोसी चालबाज चीन का है. चीन में तरह-तरह के इनोवेशन होते रहते हैं. यहां का बच्चा-बच्चा टेक्नोलॉजी के बारे में ज्ञान रखता है. चीनी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर हमेशा सवाल रहता है. यहां सस्ती दरों पर चीजों को बनाया जाता है. अब भैया उन्होंने पांचवी मंजिल पर एक पेट्रोल पंप खोल दिया है. आप हैरान जरूर हुए होंगे कि भैया पांचवी मंजिल पर पेट्रोल पंप खोलकर क्या मिलेगा? अब इसमें भी एक कहानी छिपी है.
पांचवी मंजिल में पेट्रोल पंप खोलने के बारे में जानकर कोई भी हैरान हो सकता हैं लेकिन जिसने भी खोला है वो बेवजह तो खोलेगा नहीं. उसके पीछे कोई न कोी कारण तो जरूर रहा होगा. दरअसल, वीडियो में जो पेट्रोल पंप दिख रहा है एक साइड से देखने पर तो वह पांचवी मंजिल पर है लेकिन दूसरी साइड से देखने पर पेट्रोल पंप ग्राउंड फ्लोर पर ही बना है.
आप भी देखें वीडियो
Refueling on the rooftop of a parking lot and subway passing through a residential building in the city of Chongqing, China. pic.twitter.com/gKZpbUA9wn
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 2, 2023
Tansu YEĞEN नाम के ट्विटर (एक्स) हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- चीन के चोंगकिंग शहर में एक पार्किंग स्थल की छत पर ईंधन भरना और एक आवासीय इमारत से गुजरने वाली मेट्रो.
इस वीडियो को देखकर लोग कई प्रकार के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अद्भुत! वास्तव में हम एक पागल दुनिया में है. इस विडियो को करीब 1 लाख 70 हजार लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें- '...तमीज से बात करें', रेलवे स्टेशन पर पुलिस वाले से भिड़ी लड़की, वीडियो वायरल