IPL 2025

Viral Video : मुंह से पानी ऐसे निकाल रहा शख्स, मानों जमीन में कोई पाइप से कनेक्शन लगाया हो

आज के समय में इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं चलता हैं. सोशल मीडिया पर अब वो सभी लोग वायरल हो जा रहे है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली : आज के समय में इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं चलता हैं. सोशल मीडिया पर अब वो सभी लोग वायरल हो जा रहे है जो किसी न किसी तरह से कुछ यूनिक कर रहे हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स अपने मूंह से पानी इस तरह से निकाल रहा है मानों जमीन से कोई उसने कनेक्शन करा रखा हो.

मुह में लगाया है क्या पानी का पंप

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को चारो तरफ से लोगों ने घेर रखा है. और वह शख्स लोगों को अपना करतब दिखा रहा है. लोगों के सामने शख्स अपने मुंह से पानी निकाल रहा है. पानी इस तरह से निकाल रहा है मानों जैसे उसके मुंह में पानी वाला पंप लगा हुआ. उसके मुंह से उतना पानी निकल रहा हैं जिससे लोग उसका उत्साह वर्धन करने के लिए ताली भी बजा रहा है. वह शख्स मुंह से निकल रहे पानी से पहले हांथ धोता हैं और फिर उसी पानी से आस पास की जगह को भिंगा रहा हो.

लोगों ने किए अजीबोगरीब कमेंट

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर यूजर्स तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे मालिक ये तो बताइए कि ये पानी आ कहा से रहा है. वहीं इस पर एक दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या इस शख्स ने अपने मुंह में मोटर फिट कर रखा हैं? इसके साथ ही सभी यूजर अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें-  Viral Video : छोटा बच्चा जब अचानक बाघ के साथ खेलने लगा, वीडियो कर रहा लोगों को हैरान

India Daily