Viral Video: चलते फेरों के बीच पंडित जी को क्यों आ गया गुस्सा, फेंक दी फूलों की थाल, Video देखकर पता नहीं रुकेगी हंसी

वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गया है. वायरल वीडियो में दिखता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के फेरों में शामिल हो रहे होते हैं, और उनके दोस्त उन पर फूल फेंक रहे होते हैं.

Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नया वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. यह वीडियो एक शादी के दौरान का है, जिसमें पंडित जी को अचानक गुस्सा आ जाता है. वायरल वीडियो में दिखता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के फेरों में शामिल हो रहे होते हैं, और उनके दोस्त उन पर फूल फेंक रहे होते हैं. हालांकि, ये फूल दूल्हे और दुल्हन के अलावा पंडित जी पर भी गिर रहे थे. इससे पंडित जी का गुस्सा फूट पड़ता है और वो फूल फेंकने वालों पर गुस्से से एक थाली या डिब्बा फेंक कर मारते हैं.

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

वायरल वीडियो एक शादी का है जिस दौरान फूल फेकने पर पंडित जी गुस्से में कुछ बोलते हुए भी नजर आते हैं, लेकिन आगे क्या होता है, यह वीडियो में नहीं दिखाया जाता. वीडियो को एक्स (Twitter) प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, और कैप्शन में लिखा गया है, 'पंडित जी और कुछ लोगों के बीच शादी की रस्मों के दौरान फूल फेंकने को लेकर क्लेश हो गया.' 

अब तक इस वीडियो को 80,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के बाद लोगों के रिएक्शन भी अलग-अलग आई हैं. कुछ यूजर्स ने पंडित जी के गुस्से पर आपत्ति जताई, जबकि कुछ ने फूल फेंकने वालों को सही ठहराया.

वायरल वीडिया पर फैंस का रिएक्शन

वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने कमेंट करने के लिए लिखा, 'पंडित जी को इतना गुस्सा शोभा नहीं देता है, प्रेम से भी बोला जा सकता था.' दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उसके दोस्त अनपढ़ लगते हैं, उनके साथ सही किया.' तीसरे ने लिखा, 'फालतू का गुस्सा दिखा दिए पंडित जी.' वहीं, कुछ यूजर्स ने पंडित जी के गुस्से को सही भी माना, जैसे कि एक ने लिखा, 'सही किए पंडित जी.'

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गया है.