मिसाइल हमलों के बीच जेरूसलम में शादी का जश्न, नवविवाहित जोड़े ने शेल्टर होम में जमकर किया डांस
Jerusalem Couple Bomb Shelter: इजरायल पर ईरान के द्वारा मिसाइल हमले के खतरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा जेरूसलम में अपने प्यार का जश्न मनाने से खुद को नहीं रोक पाए. आइए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.
Israel-Iran War Video: मंगलवार शाम को ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमला किया है. ऐसे में पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने जानकारी देते हुए बताया कि ईरान से उनके देश पर रॉकेट दागे गए हैं. सभी लोगों को सेना ने बम शेल्टर में छिपने की सलाह दी है. हमले होने चंद घंटे पहले अमेरिका ने जानकारी दे दी थी कि ईरान जल्द इजरायल पर मिसाइल पर हमला करने जा रहा है.
इजरायल पर ईरान के द्वारा मिसाइल हमले के खतरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा जेरूसलम में अपने प्यार का जश्न मनाने से खुद को नहीं रोक पाए. जब ईरान ने इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की, तो यह जोड़ा बम शेल्टर में छिपने के लिए मजबूर हो गया. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने पहले डांस का मजा लिया.
बम शेल्टर में शादी का जश्न
बम शेल्टर में प्रेम और खुशी का माहौल देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन गाने के साथ ब झूमते हुए अपने पहले डांस का मजे ले रहे हैं. वीडियो में दुल्हन को सफेद लेस के गाउन में दिखाया गया है जबकि दूल्हा उसे प्यार से घुमा रहा है. उनके मेहमान इस पल को अपने मोबाइल फोन पर कैद कर रहे थे. यह वीडियो, जो जेरूसलम के नॉट्रे डेम होटल के पास के एक बंकर में शूट किया गया है. इस क्लिप को बाइबल विद्वान और लेखक सॉल सादका ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "ईरान ने इस जेरूसलम की शादी की खुशी को एक पल के लिए भी रोक नहीं पाया."
हमले का असर
इस मिसाइल हमले में दो इजरायली घायल हो गए हैं. जबकि पश्चिमी तट पर एक Palestinian व्यक्ति एक इंटरसेप्टेड मिसाइल के मलबे के कारण मारा गया. इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के हमले के बाद प्रतिशोध की बात कही. उन्होंने कहा, "ईरान ने एक बड़ी गलती की है और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा."