डांस करना कोई बच्चों का खेल नहीं. इसे सीखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, दिन रात एक करना पड़ता है. तब जाकर कोई ऋतिक रोशन, गोविंदा या माइकल जैक्सन बनता है. बात अगर भारत करें तो यहां घर-घर में डांसर पैदा होते हैं. दरअसल, यहां के गानों की धुन ही ऐसी होती हैं कि पैर थिरकने से बाज नहीं आते. गाना बचा नहीं कि अपने आप ही पैर नाचने के लिए उठ जाते हैं. अब इस महिला को ही देख लीजिए. महिला के कातिल डांस मूव्स देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.
कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला
मैं आप लोगों से पहले भी कह चुका हूं,
— ANIL (@AnilYadavmedia1) March 15, 2025
अब ये गोला रहने लायक नहीं रह गया है, pic.twitter.com/hDrS3kJSYp
पति ने टेक दिए घुटने
डांस के मामले में उन्होंने अपनी पत्नी के आगे घुटने टेक दिए. पत्नी ने उछल, उछलकर, उछल-उछलकर अपनी कला का ऐसा जौहर दिखाया कि क्या ही कहें. यकीन मानिए यह वीडियो आपको पागल कर देगा. महिला का डांस देखने के बाद आपकी पूरी स्टैस गायब हो जाएगी.