menu-icon
India Daily

क्या गोविंदा, क्या माइकल जैक्सन, इस महिला के कातिल डांस मूव्स के आगे सब फेल! वीडियो मचा रहा तहलका

बॉलीवुड के महान अभिनेता शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म दीवाना तो आपने देखी होगी. इस फिल्म का एक गाना था 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला, हमपे मरने वाला', महिला ने इसी गाने पर कमरतोड़ डांस किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Viral video of a woman dance Viral video

डांस करना कोई बच्चों का खेल नहीं. इसे सीखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, दिन रात एक करना पड़ता है. तब जाकर कोई ऋतिक रोशन, गोविंदा या माइकल जैक्सन बनता है. बात अगर भारत करें तो यहां घर-घर में डांसर पैदा होते हैं. दरअसल, यहां के गानों की धुन ही ऐसी होती हैं कि पैर थिरकने से बाज नहीं आते. गाना बचा नहीं कि अपने आप ही पैर नाचने के लिए उठ जाते हैं. अब इस महिला को ही देख लीजिए. महिला के कातिल डांस मूव्स देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. 

कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला

बॉलीवुड के महान अभिनेता शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म दीवाना तो आपने देखी होगी. इस फिल्म का एक गाना था 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला, हमपे मरने वाला', महिला ने इसी गाने पर कमरतोड़ डांस किया है. महिला अकेली नहीं हैं उनके पतिदेव ने भी उनका पूरा साथ निभाने की कोशिश की है. हालांकि उन्होंने जैसे तैसे बस साथ ही निभाया है.

पति ने टेक दिए घुटने 

डांस के मामले में उन्होंने अपनी पत्नी के आगे घुटने टेक दिए. पत्नी ने उछल, उछलकर, उछल-उछलकर अपनी कला का ऐसा जौहर दिखाया कि क्या ही कहें. यकीन मानिए यह वीडियो आपको पागल कर देगा. महिला का डांस देखने के बाद आपकी पूरी स्टैस गायब हो जाएगी.