menu-icon
India Daily

Viral VIdeo: कुर्सी पर बैठकर टीवी देख रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग मजाक-मस्ती से भरे वीडियो पोस्ट करते हैं. लेकिन कभी-कभी ये वीडियो बड़ी सीख दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो बताता है कि आपको चेयर पर बैठते समय कितनी सावधानी बरतनी चाहिए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Viral Video man watching TV
Courtesy: x

VAIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग मजाक-मस्ती से भरे वीडियो पोस्ट करते हैं. लेकिन कभी-कभी ये वीडियो बड़ी सीख दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो बताता है कि आपको चेयर पर बैठते समय कितनी सावधानी बरतनी चाहिए.

एक्स पर इस वीडियो को Professor of memes नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. अब तक इस वीडियो पर 25.1K व्यूज आ चुके हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट किए हैं. 

सोशल मीडिया यूजर्स हंस-हंसकर हुए लोटपोट 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुर्सी पर बैठा हुआ है और टीवी देख रहा है. उसके साथ दो अन्य महिलाएं भी बगल में सोफे पर बैठी हैं. तभी अचानक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति सामने रखी मेज पर पैर रखकर कुर्सी से उठने की कोशिश करता है, तभी अचानक कुर्सी के दोनों पैर फैलकर टूट जाते हैं और व्यक्ति नीचे गिर जाता है. सोशल मीडिया पर भले ही ये वीडियो मजाकिया तौर पर अपलोड किया गया है, लेकिन ये वास्तव में हमें सीख दे रहा है कि प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठते समय ऐसी हरकत न करें.

यूजर्स ने किए मजाकिए कमेंट 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। अब तक इस वीडियो पर 25.1K व्यूज आ चुके हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई के साथ गलत हुआ है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बैठने का तरीका थोड़ा कैजुअल था, नहीं तो ऐसा नहीं होता।' वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई तो गिर गया, लेकिन मजाल है ये तीनों लड़कियां अपनी जगह से उठकर उसे उठाई हों.' एक व्यक्ति ने कुर्सी की क्वालिटी को लेकर लिखा, 'इस वीडियो से कुर्सी की क्वालिटी का पता लगाया जा सकता है.' एक ने लिखा, '120 रुपए वाली कुर्सी से यही हाल होता है.'