Viral Video: 'खइके पान बनारस वाला' गाने पर BJP MLA ने दिखाए डांस मूव्स, यूजर्स बोले- फसल नुकसान से किसानों के बचाइए
Viral Video: महाराष्ट्र के भाजपा विधायक प्रशांत बांब को 'खाइके पान बनारस वाला' गाने पर नाचते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद मिली-जुली प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने उनके डांस की तारीफ की, वहीं कुछ ने मराठवाड़ा में किसानों की फसल बर्बाद होने पर जश्न मनाने के लिए उनकी आलोचना की.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र के भाजपा विधायक प्रशांत बांब अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गाने 'खाइके पान बनारस वाला' पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
छत्रपति संभाजीनगर जिले की गंगापुर विधानसभा सीट से विधायक बांब ने गुरुवार रात एक कार्यक्रम के दौरान ये डांस किया. जहां कई लोगों ने उनके डांस मूव्स की तारीफ की, वहीं कुछ ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में किसान फसल के नुकसान से जूझ रहे हैं, जबकि वह डांस कर रहे थे.
इससे पहले 3 सितंबर को, महाराष्ट्रीयन लावणी क्वीन गौतमी पाटिल के साथ एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक डॉ. संदीप धुर्वे के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वीडियो की नेटिज़न्स ने आलोचना की, जिन्होंने बताया कि जब यवतमाल जिला भीषण बाढ़ संकट से जूझ रहा था, तब विधायक अभिनेताओं और नर्तकियों के साथ मंच साझा करते देखे गए.