Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र के भाजपा विधायक प्रशांत बांब अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गाने 'खाइके पान बनारस वाला' पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
छत्रपति संभाजीनगर जिले की गंगापुर विधानसभा सीट से विधायक बांब ने गुरुवार रात एक कार्यक्रम के दौरान ये डांस किया. जहां कई लोगों ने उनके डांस मूव्स की तारीफ की, वहीं कुछ ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में किसान फसल के नुकसान से जूझ रहे हैं, जबकि वह डांस कर रहे थे.
‘कैसा सीधा साधा…मैं कैसा भोला भला…’ गाण्यावर आमदाराचा डान्स, व्हिडिओ तुफान व्हायरल #prashantbamb pic.twitter.com/gDsvpHrrT0
— Yogesh Kangude (@Yogesh_Kangude) September 6, 2024
2019 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार गंगापुर सीट जीतने वाले बांब ने पीटीआई से कहा कि हर साल मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल प्रसिद्ध पर्यटन स्थल म्हैसमल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, मैंने 'खाइके पान बनारस वाला' गाने पर डांस किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले, मैंने लावणी भी गाई, जो महाराष्ट्र की संस्कृति का हिस्सा है. मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता.
Yavatmal district is grappling with a severe flood crisis, yet local BJP MLA Dr. Sandeep Dhurve, known as one of Narendra Modi's favorite MLAs in India, is seen dancing at an event featuring Lavani Queen
— Pritesh Shah (@priteshshah_) September 4, 2024
❤️Gautami Patil❤️ pic.twitter.com/qu24v9bnN6
इससे पहले 3 सितंबर को, महाराष्ट्रीयन लावणी क्वीन गौतमी पाटिल के साथ एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक डॉ. संदीप धुर्वे के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वीडियो की नेटिज़न्स ने आलोचना की, जिन्होंने बताया कि जब यवतमाल जिला भीषण बाढ़ संकट से जूझ रहा था, तब विधायक अभिनेताओं और नर्तकियों के साथ मंच साझा करते देखे गए.