menu-icon
India Daily

Viral Video: रास्ता रोक कर सोया था शेर, दो गैंडों की एंट्री के बाद जो हुआ उसपर आप नहीं कर पाएंगे विश्वास

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर गैंडों का रास्सा घेरकर सोया हुआ है. हालांकि गैंडों के आते ही शेर रास्ता छोड़ देता है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Viral Video: रास्ता रोक कर सोया था शेर, दो गैंडों की एंट्री के बाद जो हुआ उसपर आप नहीं कर पाएंगे विश्वास

 

सोशल मीडिया पर जंगल के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कभी शेर का तो कभी भालू का वीडियो शेयर किया जाता है. हालांकि इस बार शेर के साथ गैंडों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को IRS सुशांत नंदा ने शेयर किया है. सबसे महत्वपूर्ण है कि उन्होंने यह वीडियो एक दूसरे IRS अधिकारी रमेश पांडे की पोस्ट पर रिप्लाई किया. जिसमें देखा जा सकता है कि शेर गैंडों का रास्सा घेरकर सोया हुआ है. हालांकि गैंडों के आते ही शेर रास्ता छोड़ देता है.

गैंडे के लिए शेर ने खाली किया रस्ता

किंग ऑफ जंगल और किंग ऑफ फॉरेस्ट के बीच लड़ाई होने वाली थी कि तभी दोनों ने एक दूसरे के सम्मान करते हुए इससे बचने का प्रयास किया. आईआरएस अधिकारी सुशांत नंदा ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि किंग ऑफ फॉरेस्ट बनाम किंग ऑफ जंगल के बीच जंग होने वाली थी. हालांकि दोनों एक दूसरे से लड़ाई करने से बचते हैं और एक दूसरे को जगह भी दे देते है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के सड़क पर दो बब्बर शेर सोए हुए है कि तभी उसी रास्ते पर दो गैंडा भी आ जाते है. जिसके बाद शेर खुद ब खुद गैंडों के लिए रास्ता छोड़कर चले जाते हैं.

वीडियो देखने के बाद लोग हुए अचंभित

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर 10 सेकंड के शेयर इस वीडियो को लेकर दो आईआरएस अधिकारियों की प्रतिक्रिया आई है. वहीं इस वीडियों पर यूजर्स की तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी आई है. एक यूजर ने लिखा है कि शेर-शेर होता है लेकिन गैंडों का देखकर वो रास्ता छोड़ दे ये कैसे हो गया.  

इसे भी पढ़ें-  Viral Video: इस लड़के ने बनाया अनोखा JCB, लोग देख कर बोले- गजब है ये देसी जुगाड़