नई दिल्ली : शेर जंगल का राजा अपने ताकत की वजह से कहा है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि शेर खुद मैदान छोड़ कर भाग जाता है. इससे मिलता-जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि शेर के हमला करने के बाद हिरण बगैर वहां से भागे शेर पर ही अटैक कर देता है.
पानी में कूदकर शेर ने बचाई जान
जंगल में जानवरों से जुड़े हुए वीडियो आए दिन देखने को मिल ही जाते हैं. जिसमें कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है ज्यादातर बार देखने को मिल जाता है कि शेर हिरण या फिर अपने से कमजोर जानवरों पर हमला कर देता है. लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर के हमला करने के बाद हिरण उससे अपना बचाव करते हुए शेर पर ही अटैक कर देता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर हिरण को देखकर उसपर अटैक करता है. हिरण अपने बचाव में अपने सिंगों को ही शेर के चुभोने लगता है जिससे शेर खुद अपनी जान बचाकर पानी में कूद जाता है.
الظبي الاسود يمتلك قرون حاده كالشفره في طعناتها 🔥 pic.twitter.com/pjSWFPXgWq
— عالم الحيوانات المفترسة والاليفه🗺 (@em4g1) July 29, 2023
लोग बोले - सही हाथों से पड़ा पाला
इस वायरल वीडियो पर लोगों की भी प्रतिक्रिया मिल रही है. झील के किनारे हिरण पर शेर के हमलें को लेकर कहा है. एक यूजर ने लिखा है कि जा शेर बच गया नहीं तो आज तेरा पाला सही हाथों से पड़ा था. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि शेर अगर पानी में नहीं कूदता तो और मजा आता.
इसे भी पढे़ं- पाकिस्तान में निकाह का अनोखा वीडियो हुआ वायरल, एक ओर दुल्हन तो दूसरी तरफ सोना