menu-icon
India Daily

Viral Video: कोरियन लड़की ने बॉलीवुड गाने पर किया दिल छू लेने वाला डांस, वीडियो देख फिदा हुए लोग

Viral Video: फरहान अख्तर और सोनम कपूर पर फिल्माया गए ओ रंगरेज (O Rangrez) गाने पर लड़की ने जबरदस्त डांस किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Viral Video: कोरियन लड़की ने बॉलीवुड गाने पर किया दिल छू लेने वाला डांस, वीडियो देख फिदा हुए लोग

नई दिल्ली. डांस की दीवानगी लोगों में इस कदर होती है कि वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ही लेते हैं. एक समय था जब लोगों के पास कोई मंच नहीं था लेकिन वर्तमान समय में सोशल मीडिया सबसे बड़े प्लेटफार्म के रूप में उभरा है. लोग दिल खोलकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं और फिर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. एक कोरियन लड़की ने भी कुछ इसी तरह से बॉलीवुड के गाने पर खूबसूरत डांस किया है. उसके डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

फरहान अख्तर और सोनम कपूर पर फिल्माया गए ओ रंगरेज (O Rangrez) गाने पर लड़की ने जबरदस्त डांस किया. luna_yogini_official नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. 

देखें वीडियो


वीडियो शेयर करते हुए इस लड़की ने बताया कि भारतीय संगीत का उसपर बहुत गहरा प्रभाव है. वीडियो पोस्ट में लड़की ने लिखा- मेरा दिल भारी लग रहा था, इसलिए मैंने इसलिए मैंने इस गाने पर अभ्यास करने का फैसला किया. संगीत सुनते ही, मैंने बहुत अच्छी शांति फील की. इस गाने को सुनकर अभ्यास करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा. भारतीय संगीत और नृत्य का मेरे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव रहा है.

इस वीडियो में लड़की खूबसूरत तरीके से गाने की लिरिक्स को फॉलो करते हुए डांस करती नजर आ रही है. इसके ऐसा लग रहा है कि लड़की स्टडी रूम में थी क्योंकि जहां वो डांस कर रही है उसके पीछे टेबल और चेयर भी लगे हैं. लड़की का चेहरा नहीं दिख रहा है. लाइट बहुत स्लो है.

कोरियन लड़की द्वारा किए गए इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक लड़की ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत शानदार. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा क्या परफेक्शन है.

यह भी पढ़ें- रोमांटिक अंदाज में पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, वीडियो देख आप बोलेंगे, ‘वाह... काश मैं भी चोर होता’