menu-icon
India Daily

Viral Video: बिना हिजाब के अस्पताल पहुंची ईरानी महिला, मौलवी बनाने लगा वीडियो, मच गया हंगामा

Viral Video: ईरानी की एक मां का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक मौलवी से बहस करते दिख रही है. बताया जा रहा है कि मौलवी महिला का वीडियो बना रहा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video

Viral Video: ईरानी मां का एक मौलवी के साथ बहस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. ईरान में एक मां अपने बच्चे के साथ अस्पताल पहुंची थी. उसके साथ उनका बच्चा भी था. महिला को बिना हिजाब देखकर एक मौलवी वीडियो बनाने लगा. इसके बाद उस महिला ने जो किया उसकी तारीफ हो रही है. 

यह घटना ईरानी शहर क़ोम के एक क्लिनिक में हुई, जहां महिला ने बिना स्कार्फ के अपने बच्चे के साथ ईलाज के लिए पहुंची. इस दौरान मौलवी को अपने फोन से उसकी रिकॉर्डिंग करते देखा गया, जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर वीडियो को हटाने की मांग की.

मौलवी पर चिल्लाते दिखी महिला

वीडियो में गुस्साई मां को मौलवी पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. वह क्लिनिक में अपने बच्चे के साथ बिना हेडस्कार्फ़ के इंतज़ार कर रही थी. वहीं बैठा एक मौलाना उसकी तस्वीर और वीडियो लेने लगा. ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने एक शिया मौलवी और अनिवार्य हेडस्कार्फ़ नहीं पहनने वाली एक महिला के बीच बहस का वीडियो एक विदेशी-आधारित प्रसारक को देने के संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तारी

ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने एक शिया मौलवी और अनिवार्य हेडस्कार्फ़ नहीं पहनने वाली एक महिला के बीच बहस का वीडियो एक विदेशी-आधारित प्रसारक को देने के संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही है. कई लोगों ने मौलवी के कार्यों को उत्पीड़न और गोपनीयता का उल्लंघन बताया. इसने ईरान के हिजाब नियमों और धार्मिक अधिकारियों की भूमिका के बारे में बहस फिर से शुरू कर दी.