Viral Video : गली-गली घुमकर सामान बेचने वालों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है कि वो अपने सामान को आम लोगों तक कैसे बताएं. इस काम वो बहुत मेहनत भी करते हैं. कोई कंधे पर सब सामान लेकर आता है तो कोई साइकिल पर सामान लादकर आता है हालांकि कोई कोई ऐसे फेरी वाले भी आते हैं जिसको लोग याद करते रहते हैं. इसके पीछे मुख्य वजह उनका व्यवहार और उनकी शैली है. वो सामान को बेचने के लिए तरह-तरह से जुगत लगाते हैं. वो इसके लिए कभी गाना गा कर लोगों को प्रभावित करते हैं तो कभी चुकबंदी करके लोगों को लुभाते हैं.
फेरी वाले के कई वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं. कुछ समय पहले कच्चा बादाम वाले का एक वीडियो वायरल हुआ था. वो इस कदर वायरल हुआ था कि उस पर एलबम गाना बना था जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी तरह का एक अनोखा वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फेरी वाला अपने सामान को बेचने के लिए इस प्रकार तुकबंदी कर रहा है. वो कोई सामान बेचने के लिए कई बार कोमल नाम का प्रयोग करता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. साथ ही इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये फेरी वो बहुत मेहनत करते हैं उनको सलाम है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि अच्छा ये फेरी वाला कौन से कोमल को याद कर रहा है. कुछ समझ नहीं आ रहा.