menu-icon
India Daily

Video: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! दामों में 50% की भारी छूट, दुकान पर लगा पोस्टर देख खिल जाएगा चेहरा

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई अनोखा वीडियो वायरल होता रहता है. यह वीडियो भी उनमें से एक है, जिसने लोगों को हंसने और सोचने पर मजबूर कर दिया. वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे और चौंकाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शराब की दुकान पर भारी भीड़ उमड़ती दिख रही है. भीड़ जुटने की वजह थी दुकान पर लगा एक पोस्टर, जिसमें शराब पर 50% छूट की घोषणा की गई थी.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बाइक्स और गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी हैं और लोग तेजी से दुकान की ओर बढ़ रहे हैं. जब कैमरा दुकान की ओर घूमता है तो पता चलता है कि यह शराब की दुकान है, जहां भारी भीड़ लगी हुई है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब की दुकान पर एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें लिखा है, 'शराब के दामों में 50% की भारी छूट!' पोस्टर देखते ही लोग खरीदारी के लिए टूट पड़ते हैं, जिससे माहौल अजीबोगरीब हो जाता है. 

यह वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं. लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं—

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बस इनको डिस्काउंट चाहिए!' दूसरे ने पूछा, 'दुकान की लोकेशन बता दो भाई!' तीसरे ने चुटकी लेते हुए कहा,  'अब तो सेल भी जानलेवा हो गई!'

हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की स्थान और समय की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन कई लोग इसे एक मार्केटिंग स्टंट बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो सिर्फ मजाक में बनाया गया है और वास्तविकता में किसी भी दुकान पर इतनी बड़ी छूट नहीं दी जा रही.