Viral Video: अक्सर आपने कई तरह के वीडियो को वायरल होते देखा होगा. अब एक और वीडियो सामने आया है. जिसको देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वायरल हो रहे उस वीडियो में एक कम उम्र की लड़की तेज रफ्तार से भाग रही ट्रेन से कूद जाती है. लड़की का ऐसा करते हुए वीडियो जब से शेयर हुआ तब से लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. साथ ही भर-भर कर गुस्सा भी निकाल रहे हैं.
कुछ लोग कह रहे हैं कि वीडियो बनाने वाले को उसे बचाना चाहिए था ना कि वीडियो बनाना चाहिए था. कुछ लोगों ने इसमें रेलवे प्रशासन को ही गैर जिम्मेदार ठहरा दिया. खैर इस वीडियो में क्या है चलिए देख ही लीजिए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन की एक बोगी के दरवाजे पर एक लड़की खड़ी है. लड़की दरवाजे की सीढ़ियों पर खड़ी है. उसने दोनों हाथ से दरवाजे को पकड़ रखा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि स्पीड बहुत ज्यादा है. तब लड़की जवाब देती है कि वो फिर भी उतरेगी. इस पर शख्स सवाल करते हुए कहता है कि उतरोगी. उसके बाद लड़की ट्रेन से कूद जाती है. जान लें कि ट्रेन की स्पीड 40 से ज्यादा रही होगी. हालांकि वो लड़की जिंदा है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है.
वीडियो बना रहे व्यक्ति ने लड़की कहा काफी स्पीड है मत उतरो, लेकिन लड़की ने बात नहीं मानी कहा उतर जाऊंगी। और उतर गई।
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) April 12, 2025
वायरल वीडियो लखनऊ क्षेत्र का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/hQ9LU6OfSE
एक यूजर ने लिखा कि 'खूब दिख रहा है कि उतरेगी तो चोट लगेगी, फिर भी नहीं मान रही है'.'जल्दबाजी की कोई मजबूरी रही होगी. दूसरे ने लिखा कि ' जीआरपी पुलिस सोती रह गई. लड़की मौत के घाट उतर गई. दर्शक को वीडियो बनाने का पूरा मौका मिला लेकिन बचाने का मौका किसी के पास नहीं. आजकल सब वायरल कॉन्टेंट ढूंढ रहे है. वायरल जीवन का सत्य कोई नहीं ढूंढ रहा. सच में देश बदल रहा है. ट्रंप टैरिफ लगा रहा है और महंगा पेट्रोल किया जा रहा है. एक ने तो लड़की थप्पड़ मारने तक की बात कह दी. हालांकि इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.