menu-icon
India Daily

तेज रफ्तार से भाग रही ट्रेन से कूद गई लड़की, वीडियो में रिकॉर्ड हुआ मौत का पूरा खेल, एक-एक सेकंड रोक देगी सांसे

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन की एक बोगी के दरवाजे पर एक लड़की खड़ी है. लड़की दरवाजे की सीढ़ियों पर खड़ी है. उसने दोनों हाथ से दरवाजे को पकड़ रखा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि स्पीड बहुत ज्यादा है. तब लड़की जवाब देती है कि वो फिर भी उतरेगी. इस पर शख्स सवाल करते हुए कहता है कि उतरोगी. उसके बाद लड़की ट्रेन से कूद जाती है. जान लें कि ट्रेन की स्पीड 40 से ज्यादा रही होगी. हालांकि वो लड़की जिंदा है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
The girl jumped from the train running away at high speed, the full game of death was recorded in th
Courtesy: Grab from Video

Viral Video: अक्सर आपने कई तरह के वीडियो को वायरल होते देखा होगा. अब एक और वीडियो सामने आया है. जिसको देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वायरल हो रहे उस वीडियो में एक कम उम्र की लड़की तेज रफ्तार से भाग रही ट्रेन से कूद जाती है. लड़की का ऐसा करते हुए वीडियो जब से शेयर हुआ तब से लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. साथ ही भर-भर कर गुस्सा भी निकाल रहे हैं.

कुछ लोग कह रहे हैं कि वीडियो बनाने वाले को उसे बचाना चाहिए था ना कि वीडियो बनाना चाहिए था. कुछ लोगों ने इसमें रेलवे प्रशासन को ही गैर जिम्मेदार ठहरा दिया. खैर इस वीडियो में क्या है चलिए देख ही लीजिए. 

'हम उतरेंगे'

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन की एक बोगी के दरवाजे पर एक लड़की खड़ी है. लड़की दरवाजे की सीढ़ियों पर खड़ी है. उसने दोनों हाथ से दरवाजे को पकड़ रखा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि स्पीड बहुत ज्यादा है. तब लड़की जवाब देती है कि वो फिर भी उतरेगी. इस पर शख्स सवाल करते हुए कहता है कि उतरोगी. उसके बाद लड़की ट्रेन से कूद जाती है. जान लें कि ट्रेन की स्पीड 40 से ज्यादा रही होगी. हालांकि वो लड़की जिंदा है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. 

लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं

एक यूजर ने लिखा कि 'खूब दिख रहा है कि उतरेगी तो चोट लगेगी, फिर भी नहीं मान रही है'.'जल्दबाजी की कोई मजबूरी रही होगी. दूसरे ने लिखा कि ' जीआरपी पुलिस सोती रह गई. लड़की मौत के घाट उतर गई. दर्शक को वीडियो बनाने का पूरा मौका मिला लेकिन बचाने का मौका किसी के पास नहीं. आजकल सब वायरल कॉन्टेंट ढूंढ रहे है. वायरल जीवन का सत्य कोई नहीं ढूंढ रहा. सच में देश बदल रहा है. ट्रंप टैरिफ लगा रहा है और महंगा पेट्रोल  किया जा  रहा है. एक ने तो लड़की थप्पड़ मारने तक की बात कह दी. हालांकि इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.