menu-icon
India Daily

बाघ ने की भैंसे का शिकार करने की गुस्ताखी फिर जो हुआ उसका वीडियो देखकर आंखों पर नहीं होगा विश्वास

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भैंसे और बाघ के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिख रही है. वायरल वीडियो में भैंसे ने बाघ को गजब का सबक सिखाया है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
FIGHT VIDEO
Courtesy: X

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भैंसे और बाघ के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिख रही है। इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि वायरल वीडियो में भैंसे ने बाघ को गजब का सबक सिखाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भैसा बाघ से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि भैसा बाघ के ऊपर पूरी तरह से हावी होता हुआ दिख रहा है. पहले तो बाघ उससे लड़ने की कोशिश करता है लेकिन जब उसे पता चल जाता है कि उसकी हार निश्चित है तो तुरंत बाघ वहां से भाग जाता है. बाघ को भागता देख भैसा भी उसके पीछे दौड़ने लगता है.

भैंसे की बहादुरी का अद्भुत नजारा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ, भैंसे पर पहले हमला करता है लेकिन अपने आप को खतरे में देख भैंसा बिना डरे शेर पर सीधा हमला करता है. दोनों के बीच संघर्ष इतना तेज था कि शेर को आखिरकार पीछे हटना पड़ता है. ये वीडियो दर्शाता है कि भैंसे जैसे शांत दिखने वाले जानवर भी अपनी सुरक्षा के लिए कितने आक्रामक हो सकते हैं.

जंगल का अद्भुत संतुलन

जंगल में शिकारी और शिकार का रिश्ता प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. इस घटना ने न केवल भैंसे की ताकत को दिखाया, बल्कि यह भी समझाया कि जंगल का जीवन कितना रोमांचक और अनिश्चित हो सकता है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर The Instigator ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देखकर भैंसे की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि 'यहां तक कि जंगल के राजा को भी कभी-कभी सुरक्षा खोनी पड़ती है'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'कभी-कभी जब तक हम प्रयास नहीं करते तब तक हमें अपनी ताकत का पता नहीं चलता'.