Viral Video: भारतीय रिति रिवाज के अनुसार यज्ञ और अनुष्ठान में फल, फूल के साथ ही नारियल का प्रयोग किया जाता है. कभी सामान्य नारियल का प्रयोग किया जाता है तो वहीं कई बार नारियल को फोड़ के चढ़ाया भी जाता है.
कई बार लोग पूजा-पाठ में भी मजाक के मूड में देखे जाते हैं. इसी वजह से लोगों हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती है. जैसा कि इस समय वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स घर से नारियल लेकर आता है और अपने सिर से मारकर उसको फोड़ देता है. पहले तो ऐसा लगता है कि केवल नारियल ही केवल फूटा है लेकिन सेकेंड भर में ही वो शख्स से नीचे गिर जाता है. जिसे वीडियो में देखा जा सकता है.
दक्षिण भारत का नजर आ रहा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे शख्स को देखकर ऐसा लगता है कि दक्षिण भारत के किसी राज्य का है. सिर से नारियल फोड़ने के बाद वो शख्स बेहोश होकर नीचे गिर जाता है. वहीं उसके बाद उस शख्स सी हालत कैसी है ये तो नहीं पता चल पाता है.
यूजर बोले- ऐसे लोग ही धर्म का बनाते हैं मजाक
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसको @dr.sosmedt नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 9 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं 9 लाख से ज्यादा यूजर इसको लाइक भी कर चुके हैं. जबकि कुछ ऐसा भी यूजर हैं जो इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हीरोपंती का तुरंत परिणाम सामने देखने को मिला है. जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये लोग अपने को दिखाने के चक्कर में धर्म का मजाक बनाते हैं.