menu-icon
India Daily

Viral Video: इस लड़के ने बनाया अनोखा JCB, लोग देख कर बोले- गजब है ये देसी जुगाड़

Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर टैंलेंट की भरमार है कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Viral Video: इस लड़के ने बनाया अनोखा JCB, लोग देख कर बोले- गजब है ये देसी जुगाड़

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर टैंलेंट की भरमार है कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़के ने अपने देसी जुगाड़ से JCB बना दिया है. बच्चे के इस टैलेंट को देखकर लोग उसकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. इसके साथ ही लड़के के इस प्रतिभा से लोग प्रभावित भी नजर आ रहे हैं.

लकड़ी से बनाया JCB मॉडल

सोशल  मीडिया प्लेटफॉम एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में लड़के द्वारा बनाए गए इस देसी जुगाड़ का प्रयोग देखने बन रहा है. लड़के ने लकड़ी के प्रयोग से JCB बनाया है. जिसको बड़े आराम से वो लड़का चला भी ले रहा है साथ ही उससे मट्टी भी निकाली जा रही है. इस खिलानौ वाले मॉडल में इसे बना दिया गया है. जिसकी खूब तारीफ की जा रही है.

लड़के के इस कलाकारी से लोग हुए प्रभावित

इस वायरल वीडियो की खास बात यह है कि इतने भारी वाहन का इस लड़के ने लकड़ी से इतना प्यारा JCB बनाया है. लड़के के इस टैलेंट को देखकर लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस पर लोगों के तरह-तरह से प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा है कि इस लड़के फ्यूचर ब्राइट है. इसे छोटा इंजीनियर भी कहा जा सकता है. इतने कम उम्र के लड़के के इस प्रयोग के सभी फैन हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- G20 से पहले सड़को पर उतरे मुसलमानों की क्या है हकीकत, दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान