Viral Video: वैसे तो बाइक हो या फिर कोई भी गाड़ी. हर किसी को चलने के लिए पहिए की ही आवश्यक्ता होती है. लेकिन इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइक पहिए से नहीं बल्कि ब्लेड नुमा चक्र से चलती नजर आ रही है. स्थिति ऐसी कि कोई उसके सामने आ जाए तो उसका शरीर कई टुकड़ों में विभाजित हो जाए.
बिंदास तरीके से चल रही ब्लेड बाइक
सड़कों पर बिंदास दौड़ने वाली बाइक हजार से लेकर लाखों में उपलब्ध होती हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसी बाइक देखने को मिलती हैं. जिनको देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाते हैं. जैसा कि इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ से पटे हुए जमीन पर एक शख्स बाइक लेकर खड़ा है. हालांकि वो शख्स जिस बाइक को लेकर खड़ा है उसमें पहिया नहीं बल्कि ब्लेड नुमा चक्र लगे हैं. जो बहुत धारदार लग रहे हैं.
आप भी देखें वीडियो
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि ये ब्लेड्स नुमा पहिए आपके अनुमान से कहीं बेहतर पहिये बनाते हैं. वहीं इस वीडियो को अभी तक 19 मिलियन यूजर देख चुके हैं. जबकि बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Saw Blades make better wheels than you would think
— Massimo (@Rainmaker1973) March 12, 2024
[📹 cboystv]pic.twitter.com/kaiFk8EUq8