नई दिल्ली : सांपों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि विशाल अजगर घर की छत से सामने खड़े पेड़ पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. अजगर के इस विशाल रूप को देखने के लिए बहुत से लोग एकत्रित हो गए है. जिसमें से एक शख्स ने इसका एक वीडियो बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
वीडियो देख लोग हो गए आश्चर्य
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर घर की छत पर है. छत से फिर वो सामने लगे पेड़ पर चला जाता है. वीडियो में दिख रहा अजगर ऐसा है कि लोग उसको देखने के बाद आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. पहले तो अजगर धीरे से छत पर अपना सर दिखाता है. फिर धीरे-धीरे अपने को छत से आगे लाते हुए अपने को पेड़ पर उतार देता है. वीडियो के अंत आते तक अजगर अपनी शरीर को पेड़ पर उतार चुका है.
Normal things in Australia pic.twitter.com/KW3oN8zIwO
— Levandov (@Levandov_2) August 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया में यह नार्मल है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर इस वीडियो पर यूजर्स की तरह तरह से प्रतिक्रिया मिल रही है. इस वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि यह ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही सामान्य है. मतलब यहां पर सांपों या जंगली जानवारों को कभी भी देखा जा सकता है. मतलब ऑस्ट्रेलिया में जंगली जानवर किसी का भी शिकार कर सकते हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि लगता है ऑस्ट्रेलिया के लोग सांपों से दोस्ती किए रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में डांस के दौरान हुआ हादसा, वीडियो देख भूल जाएगें इस तरह की हरकत