VIDEO: 'बकरा ईद' पर विवादित पोस्ट डालने वाला आबाद गिरफ्तार, अब लॉकअप में हाथ जोड़कर मांग रहा माफी
मुजफ्फरनगर के एक युवक ने संभल के सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली और रमजान के संदर्भ में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक का माफी मांगने का वीडियो भी जारी किया गया है.
Viral Video: संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है. उन्होंने कहा था, "होली साल में एक बार आती है और जुमे की नमाज 52 बार. जिसे रंगों से दिक्कत है, वे घर में ही रहें." इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
बता दें कि मुजफ्फरनगर के कमालपुर गांव के युवक आबाद ने इस बयान पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उसने लिखा, ''बकरा ईद साल में 1 बार आती है, जिसे मांस और खून देखने से दिक्कत हो, वो घर से बाहर न निकले.'' यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आबाद को गिरफ्तार कर लिया.
लॉकअप में माफी मांगता दिखा आबाद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आबाद का माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया. वीडियो में आबाद कहता दिखा, ''मैं कमालपुर गांव का रहने वाला हूं. मैंने जो सीओ साहब पर टिप्पणी की, उसके लिए माफी चाहता हूं. यह गलती दोबारा नहीं होगी. मैं पुलिस का सम्मान करता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें.''
पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने आबाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे हिरासत में लिया गया है. यह मामला सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है.