Viral Video: संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है. उन्होंने कहा था, "होली साल में एक बार आती है और जुमे की नमाज 52 बार. जिसे रंगों से दिक्कत है, वे घर में ही रहें." इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
बता दें कि मुजफ्फरनगर के कमालपुर गांव के युवक आबाद ने इस बयान पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उसने लिखा, ''बकरा ईद साल में 1 बार आती है, जिसे मांस और खून देखने से दिक्कत हो, वो घर से बाहर न निकले.'' यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आबाद को गिरफ्तार कर लिया.
UP : मुजफ्फरनगर के आबाद ने CO अनुज चौधरी पर कमेंट करते हुए लिखा– "बकरा ईद साल में 1 बार ही आती है। जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वो घरों से बाहर न निकले"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2025
इस टिप्पणी पर पुलिस ने आबाद को लॉकअप में डाला, माफी मंगवाते हुए Video जारी की है।@AnujTyagi8171 pic.twitter.com/zFYsFVQOxW
लॉकअप में माफी मांगता दिखा आबाद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आबाद का माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया. वीडियो में आबाद कहता दिखा, ''मैं कमालपुर गांव का रहने वाला हूं. मैंने जो सीओ साहब पर टिप्पणी की, उसके लिए माफी चाहता हूं. यह गलती दोबारा नहीं होगी. मैं पुलिस का सम्मान करता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें.''
पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने आबाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे हिरासत में लिया गया है. यह मामला सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है.