menu-icon
India Daily

सती-सावित्री पत्नी की चाह में डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचा युवक, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करते हुए भगवान से अपनी आदर्श पत्नी की कामना कर रहा है. यह दिलचस्प वीडियो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए भगवान से खास प्रार्थना कर रहा है. यह वीडियो प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर खूब शेयर किया जा रहा है और यूजर्स इसे देखकर जमकर मजे ले रहे हैं.

क्या है वीडियो में खास?

वीडियो में महाकुंभ का भव्य दृश्य दिखाई देता है, जहां हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं. इस दौरान एक युवक, जो खुद का वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा है, डुबकी लगाते हुए अपनी अनोखी इच्छाओं को भगवान के सामने रखता है.

डुबकी लगाते समय गंगा मां से कहा ये बात:-

  • पहली डुबकी वह अपने माता-पिता के सम्मान में लगाता है.
  • दूसरी डुबकी अपनी होने वाली पत्नी के लिए समर्पित करता है.
  • तीसरी डुबकी लगाते हुए वह भगवान से खास प्रार्थना करता है कि उसे एक सती-सावित्री जैसी पत्नी मिले.

बता दें कि युवक की इस प्रार्थना और अंदाज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

आपको बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम और X प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जहां इसे हजारों व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं. लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.