नई दिल्ली : आप अपने बालों को अच्छे से सेट कराने या फिर बालों पर घुंघराले बनाने के लिए मोटी रकम खर्च करते है. हालांकि इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स महिला के बालों को घुंघराले बनाने के लिए अनोखी तरकीब निकाला है. जिसको देखकर लोग हैरान होते जा रहे है.
देसी जुगाड़ आपने तो बहुत देखा होगा लेकिन इस शख्स के इस जुगाड़ को देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. कुछ ऐसा ही इस शख्स ने नया जुगाड़ निकाला है. जहां लड़कियां या औरतें अपने बालों को सेट कराने के लिए मोटी रकम खर्च करते हैं. हालांकि ने इस युवक ने गैस के लाइटर से ऐसा जुगाड़ निकाला है कि बाल उसी से घुंघराले हो जा रहे है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले लाइटर को गैस चालू करके गर्म करता है और फिर उसे उठाकर महिला के बालों में लगाकर घुमा-घुमाकर लपेट देता है. कुछ देर के लिए फिर उसे छोड़ देता है. जिसके बाद बाल घुंघराले हो जाते हैं.
Showed this reel to my wife and she said yeh toh kuch bhi nahi hai and gave five similar examples how more precisely we used to do this 😲 pic.twitter.com/2h0PaZW4UA
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) September 15, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के तरह-तरह से प्रतिक्रिया मिल रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'यह रील मेरी पत्नी को दिखाई और उसने कहा कि ये तो कुछ भी नहीं है और इसी तरह के पांच उदाहरण दिए कि हम इसे और अधिक सटीकता से कैसे करते थे.' वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि लाइटर की जगह चिमटा गर्म करके लगादो क्या पता पूरा बाल ही सीधे हो जाएं.