Viral Video: दादी ने मोपेड से नाप दिया 600 किलोमीटर का रास्ता, वीडियो देख लोग बोले 'मां तुझे सलाम'

Viral Video : हजारों किलोमीटर तक का सफर तय करना आसान नहीं होता लेकिन जोश और जुनून के आगे ये सफर बेहद छोटे लगने लगते हैं. इसी तरह का जोश 66 साल की दादी में भी देखने को मिला.

Gyanendra Tiwari

Viral Video: वर्तमान समय में बाइक राइडिंग का अपना एक अलग ही क्रेज है. आज का यूथ बुलेट ट्रेन से लद्दाख, हिमाचल प्रदेश का सफर तय करते हैं. इनके सफर के वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हमें भी मिला है. हजारों किलोमीटर तक का सफर तय करना आसान नहीं होता लेकिन जोश और जुनून के आगे ये सफर बेहद छोटे लगने लगते हैं. कुछ ऐसा ही जुनून 66 साल की एक दादी में दिखा. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

 मध्य प्रदेश से राजस्थान तक का सफर

इन दादी का नाम सोहना बाई बताया जा रहा है. उनकी उम्र 66 साल है. इस उम्र में लोग आराम से घर में बैठकर लाइफ इंजॉय करते हैं लेकिन दादाजी ने से 600 किलोमीटर का रास्ता तय किया. वह मध्य प्रदेश के नीमच से राजस्थान के रामदेवरा तक सफर आए महीने करती रहती हैं.

आप भी देखें वीडियो

66 साल की दादी सोहनबाई का विवाह हरिचंद धनगर से हुआ था. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद सोहना बाई अपने पिता के घर आ गई थी. वो मोपेड से दूध बेचा करती हैं.

लोग बोले ‘मां तुझे सलाम’

@roxstaraarya नामक इंस्टा हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मध्य प्रदेश के नीमच से रामदेवरा 600 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफर अकेली तय करती हुई जय बाबा रामदेव जी की."

13 सितंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 1956498 लोग देख चुके हैं. वीडियो देख दादी के जज्बे को सब सलाम कर रहे हैं. इस उम्र में दो पहिया से 600 किलोमीटर का रास्ता तय करना आसान नहीं होता. वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मां तुझे सलाम. वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैंने दादी को रामदेवरा से आते समय देखा था.

यह भी पढ़ें- Bullet Train Wrestlers Fight: चलती ट्रेन में आपस में भिड़े पहलवान, फाइट देख डर गई पब्लिक, वीडियो वायरल