Viral Video: रिसॉर्ट में घुसा 15 फीट लंबा किंग कोबरा, फन देख हर किसी के हाथ पांव फूले, देखें वीडियो

रामनगर: उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक निजी रिसॉर्ट में 15 फीट लंबा किंग कोबरा घुसने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है की कैसे रेस्क्यू टीम द्वारा सांप को पकड़ा जा रहा है,

X
Babli Rautela

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकुली क्षेत्र के एक निजी रिसॉर्ट में 15 फीट लंबा किंग कोबरा घुसने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से न केवल पर्यटक बल्कि रिसॉर्ट के कर्मचारी भी डर गए. जिसके तुरंत बाद सर्प एक्सपर्ट को बुलाया गया. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर और बड़ी मुश्किल से सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया. बाद में किंग कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया.

रामनगर के ढिकुली क्षेत्र के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां पर्यटक जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और रात्रि विश्राम का आनंद लेने आते हैं. लेकिन जब एक रिसॉर्ट में 15 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई दिया, तो पर्यटकों की खुशी पल भर में डर में बदल गई.

रिसॉर्ट में मचा हड़कंप

किंग कोबरा के रिसॉर्ट में घुसते ही कर्मचारियों और पर्यटकों के होश उड़ गए. आनन-फानन में सेव द स्नेक समिति को इसकी सूचना दी गई. समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ने का काम शुरू किया. उन्होंने बताया, 'यह सूचना मिली थी कि ढिकुली के एक रिसॉर्ट में बड़ा किंग कोबरा देखा गया है. मौके पर पहुंचने के बाद काफी मशक्कत से सांप को रेस्क्यू किया गया.'

रेस्क्यू ऑपरेशन से मिली राहत

चंद्रसेन कश्यप ने आगे बताया कि किंग कोबरा की लंबाई लगभग 15 फीट थी, जिससे न केवल पर्यटक बल्कि रिसॉर्ट के कर्मचारियों के भी होश उड़ गए. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. पर्यटकों और स्थानीय कर्मचारियों ने इस साहसिक प्रयास के लिए टीम की जमकर तारीफ भी की.

जंगल में छोड़ा गया किंग कोबरा

सांप को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके. इस पूरी घटना के दौरान रिसॉर्ट प्रबंधन और पर्यटकों ने समिति की तत्परता की तारीफ की.