रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकुली क्षेत्र के एक निजी रिसॉर्ट में 15 फीट लंबा किंग कोबरा घुसने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से न केवल पर्यटक बल्कि रिसॉर्ट के कर्मचारी भी डर गए. जिसके तुरंत बाद सर्प एक्सपर्ट को बुलाया गया. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर और बड़ी मुश्किल से सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया. बाद में किंग कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया.
रामनगर के ढिकुली क्षेत्र के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां पर्यटक जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और रात्रि विश्राम का आनंद लेने आते हैं. लेकिन जब एक रिसॉर्ट में 15 फीट लंबा किंग कोबरा दिखाई दिया, तो पर्यटकों की खुशी पल भर में डर में बदल गई.
किंग कोबरा के रिसॉर्ट में घुसते ही कर्मचारियों और पर्यटकों के होश उड़ गए. आनन-फानन में सेव द स्नेक समिति को इसकी सूचना दी गई. समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ने का काम शुरू किया. उन्होंने बताया, 'यह सूचना मिली थी कि ढिकुली के एक रिसॉर्ट में बड़ा किंग कोबरा देखा गया है. मौके पर पहुंचने के बाद काफी मशक्कत से सांप को रेस्क्यू किया गया.'
Uttarakhand Viral Video: પ્રાઈવેટ રિસોર્ટમાં 15 ફૂટનો કિંગ કોબ્રા સાપ ઘૂસી જતાં લોકોમાં દોડધામ, જુઓ દિલધડક રેસ્ક્યુ#Ramnagar #Uttarakhand #KingCobra #Snake #RescueOperation #Gscard #Gujaratsamachar pic.twitter.com/ZDKGYGsxPM
— Gujarat Samachar (@gujratsamachar) November 29, 2024
चंद्रसेन कश्यप ने आगे बताया कि किंग कोबरा की लंबाई लगभग 15 फीट थी, जिससे न केवल पर्यटक बल्कि रिसॉर्ट के कर्मचारियों के भी होश उड़ गए. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. पर्यटकों और स्थानीय कर्मचारियों ने इस साहसिक प्रयास के लिए टीम की जमकर तारीफ भी की.
सांप को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके. इस पूरी घटना के दौरान रिसॉर्ट प्रबंधन और पर्यटकों ने समिति की तत्परता की तारीफ की.