उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दशहरे पर एक महिला ने रावण की जगह अपने पति, सास, ससुर और ननद का पुतला जलाया. इस अनोखे पुतले के दहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना हमीरपुर के मुस्करा में हुई, जहां प्रियंका नाम की एक महिला ने अपने पति, सास-ससुर और ननद की तस्वीरों का इस्तेमाल करके अपरंपरागत तरीके से रावण दहन किया.
प्रियंका की शादी 14 साल पहले संजीव दीक्षित से हुई थी. उसने दावा किया कि उसके पति का अपनी बहन की सहेली पुष्पांजलि के साथ विवाह से पहले ही संबंध था. विवाह के तुरंत बाद संजीव ने प्रियंका को छोड़ दिया और पुष्पांजलि के साथ रहने लगा. जब प्रियंका ने विरोध किया तो उसके सास-ससुर और ननद समेत ससुराल वालों ने उसका साथ देने से इनकार कर दिया, जिससे उसे 14 साल तक संघर्ष करना पड़ा.
दशहरे के दिन प्रियंका ने मामले को अपने हाथों में लिया और अपने पति के घर के सामने पुतले जलाए. उनका उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि "रावण जैसे लोगों" को नकार दिया जाना चाहिए और उसी तरह जला दिया जाना चाहिए.
अपनी आपबीती साझा करते हुए प्रियंका ने कहा कि मेरी शादी को 14 साल हो गए हैं और अभी तक मेरा वनवास खत्म नहीं हुआ है.उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई तथा निराशा व्यक्त की कि सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल के बावजूद, वह एक शिक्षित बेटी के रूप में अभी भी सुरक्षा की मांग कर रही है. प्रियंका ने मौजूदा सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.