Viral News: तेलंगाना से एक अजीबोगरीब खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां एक शख्स ने अपने बेटे की शादी के लिए कार्ड छपवाए जो अब खूब वायरल हो रहे हैं. शख्स ने कार्ड पर लिखवाया है कि शादी में गिफ्ट लेकर आएं या फिर नहीं आएं, लेकिन लोकसभा चुनाव में वोट मोदी को ही दें.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मामला संगारेड्डी इलाके का है. यहां के कांधी मंडल के अरुतला गांव के रहने वाले नरशिमुलु ने शादी के कार्ड पर पीएम की तस्वीर भी छपवाई है. ये शादी महिमा रानी के साथ साई कुमार की है. उन्हीं दोनों की शादी का कार्ड छपा है. इस पर लिखा है कि यदि आप नरेंद्र मोदी को वोट देते हैं, तो यह इस शादी का गिफ्ट होगा.
ये शादी अगले महीने 4 अप्रैल को होने वाली है. नरसिम्हालु ने कहा कि उनके मन में पीएम मोदी के प्रति काफी सम्मान और स्नेह है. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को मतदान कराया जाएगा.
नरसिमलु ने मीडिया को बताया है कि उनके परिवार को ये आईडिया काफी अच्छा लगा. परिवार ने जब हौसलाअफजाई की तो उन्होंने इसे आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटियों की शादी के दौरान ऐसी अपील नहीं कर पाया था.