menu-icon
India Daily

Viral: कैसे एक कपल के लिए पूरी फ्लाइट बनी प्राइवेट जेट, कैप्टन ने खोली शैंपेन, रोमांचक है मामला

फ्लाइट में सभी सीटों पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है. लेकिन कभी-कभी यात्रा के दौरान कुछ अनोखा हो जाता है जो जीवन भर के लिए यादगार हो जाता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral

Trending News: आम तौर पर अपने देश में चलनी वाली ट्रेनों में एक सीमा से ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि इन ट्रेनों में जाने आने के लिए लोगों को सोचना पड़ जाता है. हालांकि फ्लाइट में सीट के अनुसार ही लोग पहुंचते हैं. लेकिन यूरोपियन देश ग्रीस का ऐसा मामला सामने आया है. जहां पर प्लेन केवल दो यात्रियों के लिए उड़ी.

ग्रीस में दो यात्रियों के लिए उड़ी फ्लाइट

कई बार फ्लाइट की यात्रा लोगों के जीवन भर के लिए यादगार हो जाती है. उसमें से भी अगर फ्लाइट की यात्रा हो और पूरी फ्लाइट में मात्र दो यात्री ही मौजूद हों. तो फिर बात ही क्या. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है ग्रीस की एक फ्लाइट में. जहां केविन और सामंथा नाम के दो यात्री मैकुलियन ग्रीस के लिए फ्लाइट से कही जाने की तैयारी में थे. लेकिन जब वो दोनों एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई भी यात्री मौजूद नहीं था.

ऐसे में दोनों पति-पत्नी को ऐसा लगा कि वो दोनों एयरपोर्ट पर देर से पहुंचे हैं इसलिए सभी लोग फ्लाइट में जा चुके हैं लगता है उन दोनों को देर हो गई. लेकिन जब वो फ्लाइट में पहुंचे दो देखा कि वहां भी कोई नहीं था. 

फ्लाइट में शैम्पेन और मिठाई से हुआ स्वागत

केविन और सामंथा के फ्लाइट में पहुंचने के बाद कैप्टन ने दोनों को ये कहते हैं फ्लाइट उड़ाई कि अब आप दोनों इसे निजी जेट की तरीके से आराम कीजिए. हालांकि जब इस जानकारी मिलने के बाद दोनों दंपत्ति को पहले तो थोड़ा आश्चर्य हुआ. चालक दल के सदस्य ने इन दोनों का शैम्पेन और मिठाई के साथ स्वागत किया.