menu-icon
India Daily

Viral: कार की डिलीवरी मिली, लेकिन सपना पूरा होने पर साथ नहीं थी पत्नी, पति के आंसू देख पिघला इंटरनेट; देखें ये VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी नई कार की डिलीवरी के समय अपनी दिवंगत पत्नी को याद कर भावुक हो जाता है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
VIRAL story
Courtesy: Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ईमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी नई कार की डिलीवरी के दौरान अपनी दिवंगत पत्नी को याद कर भावुक हो जाता है. यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है और तेजी से शेयर किया जा रहा है.

पत्नी के बिना अधूरी खुशी

बता दें कि इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पेज 'हैरिस फोटोग्राफी' पर शेयर किया गया. इसमें दिखाया गया है कि एक परिवार ने वोक्सवैगन वर्टस कार खरीदी, लेकिन इस खास मौके पर पति अपनी पत्नी की अनुपस्थिति से दुखी दिखता है. कार की अगली सीट पर उसने अपनी पत्नी की तस्वीर और फूल रखकर उसे श्रद्धांजलि दी, जिसने इस वीडियो को और भी मार्मिक बना दिया.

वोक्सवैगन वर्टस - फीचर्स और कीमत

वहीं खरीदी गई कार वोक्सवैगन वर्टस टॉप-लाइन वेरिएंट है, जिसकी कीमत 18.12 लाख रुपये है. यह 1.0L TSI पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 114bhp और 178Nm का टॉर्क प्रदान करता है. साथ ही, 20.8 kmpl का माइलेज इसे बेहतरीन विकल्प बनाता है.

सुरक्षा और आरामदायक राइड

बताते चले कि यह कार ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुकी है. इसमें छह एयरबैग, सीटबेल्ट चेतावनी, चाइल्ड सीट माउंट एंकर और इमरजेंसी लाइट फ्लैशिंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.

ईमोशनल जुड़ाव, जो हर किसी को छू गया

बहरहाल, इस वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. यह वीडियो दर्शाता है कि सफलता और खुशी अधूरी लगती है जब हमारे प्रियजन हमारे साथ नहीं होते. पति का दुख उनकी भावनात्मक गहराई को दर्शाता है, जिससे कई लोग खुद को जोड़ पा रहे हैं.