menu-icon
India Daily

ट्रेन से गिरी महिला, जीआरपी जवान बना देवदूत, वीडियो में देखें कैसे जान की बाजी लगाकर बचाई जान

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया, जब एक महिला ट्रेन से गिर गई और उसे कांस्टेबल ने अपनी साहसिकता से मौत के मुंह से निकाल लिया. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
kanpur railway station
Courtesy: x

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया, जब एक महिला ट्रेन से गिर गई और उसे कांस्टेबल ने अपनी साहसिकता से मौत के मुंह से निकाल लिया. यह घटना एक चमत्कारिक रेस्क्यू के रूप में सामने आई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. महिला की जान बचाने वाले कांस्टेबल की बहादुरी ने सभी को प्रभावित किया.

यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब महिला अपने परिवार के साथ कानपुर से दिल्ली जा रही थी. महिला ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ट्रेन में चढ़ाई थी, लेकिन उसके बच्चे ट्रेन में चढ़ने से रह गए थे. जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी, महिला ने अपनी बच्चों के लिए मदद की गुहार लगाई और वह कोच के दरवाजे से बाहर झुक गई. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से गिर गई, साथ ही वह गिरते हुए ट्रेन के नीचे घसीटने लगी.

महिला के गिरने के बाद वहां मौजूद दो रेलवे पुलिसकर्मी तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े. एक कांस्टेबल, अनूप कुमार प्रजापति ने तुरंत साहस दिखाते हुए महिला को बचा लिया। महिला और ट्रेन के बीच फंसी हुई थी और यदि समय रहते उसे नहीं बचाया जाता तो उसके लिए यह खतरनाक हो सकता था. 

कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति का साहस

इंस्पेक्टर शिव सागर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने सिर्फ कुछ सेकंडों में साहसिक तरीके से महिला को ट्रेन से खींचकर उसकी जान बचाई. यह घटना उस समय की है जब महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई थी और ट्रेन की गति तेज थी. कांस्टेबल की तुरंत प्रतिक्रिया और साहस ने उसे बचा लिया.

महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई. हालांकि वह काफी घबराई हुई थी और चोटें भी आई थीं, लेकिन उसकी जान बच गई. उसकी इस स्थिति में कांस्टेबल की त्वरित और सूझबूझ भरी कार्रवाई ने उसे बचा लिया, जो कि एक अद्भुत रेस्क्यू मानी जा रही है.