Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे से ऑटो में ठूंस-ठूंसकर 19 लोग बैठे हुए नजर आए. जब पुलिस ने वाहन को रोका और सवारियों को गिनना शुरू किया, तो यह संख्या देख अधिकारी भी दंग रह गए.
चेकिंग के दौरान सामने आया मामला
आपको बता दें कि यह मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है, जब झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की नजर एक चार-सीटर ऑटो पर पड़ी, जो तेज गति से हाइवे पर दौड़ रहा था. शक होने पर जब पुलिस ने ऑटो को रोका और अंदर देखा, तो वहां यात्रियों की संख्या सामान्य से कहीं ज्यादा थी.
4 सीटर ऑटो में 19 सवारियां !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 17, 2025
झांसी, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/GTu4AvhNxQ
ऑटो से निकले 19 यात्री
वहीं पुलिस ने जब ऑटो में बैठी सवारियों को एक-एक कर उतरवाना शुरू किया, तो यह संख्या बढ़ती ही चली गई. आखिरकार गिनती पूरी होने पर पता चला कि ऑटो में चालक सहित कुल 19 लोग सवार थे. यह देख पुलिस अधिकारी भी चौंक गए.
चालक के खिलाफ कार्रवाई
बताते चले कि पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया. साथ ही, उसे कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत दी गई.
पुलिस की अपील
इसके अलावा, इस घटना पर क्षेत्राधिकारी टहरौली ने कहा, ''यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें.''