Viral Video: एक शख्स अपने पड़ोसियों से इतना परेशान हो गया कि उसने ड्रोन अटैक कर दिया. युवक तेज डीजे की आवाज से परेशान था. बार-बार मना करने पर भी जब उसके पड़ोसी नहीं माने तो उसने ड्रोन में पटाखे भरे और हमला कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा गया कि एक ड्रोन से लोगों पर पटाखों के बौछार किया जा रहा है. पटाखे ऐसे निकल रहे हैं जैसे कोई रॉकेट हो. जो लोग पार्टी कर रहे थे वो डर से इधर-उधर भागते दिखे. वायरल क्लिप में कथित ड्रोन को उन लोगों पर पटाखे चलाते हुए दिखाया गया है. हालांकि नेटिज़न्स इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वीडियो असली है या नकली.
हैरान कर देने वाला मामला:
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) April 13, 2024
पड़ौसी के D.J से परेशान युवक ने ड्रोन में भरकर चला दिए पटाखे, ऐसा लगा मानो मिसाइल हो? pic.twitter.com/v9knOlCqGu
शुभांगी पंडित नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर किया है और दावा किया है युवक ने पड़ोसियों से परेशान होकर उनपर ड्रोन से हमला किया. कुछ लोगों ने सही वीडियो बताया है. इसपर कई लोगों के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो ऐसा लग रहा है जैसे ईरान ने इजरायल पर अटैक कर दिया. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है जो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.