Video: रजनीकांत के गाने पर लूंगी उठाकर चच्चा ने किया डांस, धांसू स्वैग देख लोग बोले- 'Old Monk'
जीवन में सुख-दुख दोनों होते हैं, लेकिन अगर कोई हमेशा खुश रहना सीख ले, तो वह असल में जीवन का आनंद लेता है. ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में वायरल हुए अंकल के डांस वीडियो से सामने आया. इस वीडियो में अंकल ने अपनी उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए रजनीकांत के गानों पर जबरदस्त डांस किया. उनकी ऊर्जा और जोश ने सभी को हैरान कर दिया.
Old Man Dancing In Lungi: जीवन में सुख और दुख दोनों ही आते हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति हर हाल में खुश रहना सीख ले, तो वह असल में जीवन का असली आनंद ले रहा है. इसी का एक बेहतरीन उदाहरण सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो एक अंकल का है, जिन्होंने अपने उम्र के बंधनों को तोड़ते हुए ऐसा जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकल स्टेज पर चढ़ कर न केवल डांस कर रहे हैं, बल्कि उनकी ऊर्जा और जोश देखकर किसी को भी विश्वास नहीं होगा कि यह व्यक्ति उम्र के इस पड़ाव पर भी इतने शानदार तरीके से डांस कर सकता है. उनके डांस मूव्स और फुर्ती ने तो बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया. वीडियो में अंकल ने रजनीकांत के गानों पर इतना जोरदार डांस किया कि देखने वाले बस देखे जा रहे थे.
अंकल का डांस सबको कर रहा है हैरान
इस वीडियो में अंकल की फुर्ती और जोश देखकर हर कोई हैरान है. वह लूंगी उठाकर रजनीकांत के गानों पर डांस कर रहे थे, जो बिलकुल वैसे ही लग रहा था जैसे रजनीकांत खुद स्टेज पर डांस कर रहे हों. इस वीडियो को देखकर तो लड़कियां भी अपना दिल निकाल कर रखने लगेंगी! उनकी एनर्जी देख कर कोई भी युवा यह सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि ऐसे डांस करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती.
यूजर की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @mehzaayzal__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था और इसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'चचा का डांस देख पूरा माहौल गरमा गया' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'चचा की आंखों में डांस का जोश और हाथ-पैर में करंट वाली फुर्ती देख कोई भी लड़की इनकी वैलेंटाइन बनने को तैयार हो जाएगी.'