menu-icon
India Daily

Video: महिला को गर्दन में साड़ी फंसाकर घसीटा, जंगल में उठा ले गए पति और ससुर-देवर

महिला को उसके ससुराल में अक्सर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था. उसके साथ घरेलू हिंसा के कई मामले पहले भी सामने आ चुके थे. महिला ने डर के मारे एक अन्य व्यक्ति के घर में शरण ले ली थी, लेकिन जब ससुरालवालों को इसका पता चला, तो उन्होंने उसे जबरन घर से बाहर खींचकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. एक वीडियो में एक महिला को उसके ससुर, पति और देवर द्वारा साड़ी से गर्दन फंसाकर घसीटते हुए देखा जा रहा है. यह घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढियापुर गांव की है. महिला के साथ की गई इस अमानवीय हरकत ने हर किसी को चौंका दिया और समाज में एक नई बहस को जन्म दिया.

जानकारी के अनुसार, महिला को उसके ससुराल में अक्सर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था. उसके साथ घरेलू हिंसा के कई मामले पहले भी सामने आ चुके थे. महिला ने डर के मारे एक अन्य व्यक्ति के घर में शरण ले ली थी, लेकिन जब ससुरालवालों को इसका पता चला, तो उन्होंने उसे जबरन घर से बाहर खींचकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान महिला की दुर्दशा का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे लेकर अब पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बिलग्राम कोतवाली पुलिस को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. अब तक आरोपी पति को हिरासत में लिया जा चुका है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि महिला को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने स्थानीय थाना अध्यक्ष को घटना की जांच में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.