menu-icon
India Daily

Video: इटावा के मेले में टूटा झूला, 5 लोग 30 फीट ऊपर से गिरे, मची अफरा-तफरी

इटावा जिले में खतरनाक हादसा हुआ है, मेले में बड़ा वाला झूला टूटने से पांच लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है. यह हादसा तब हुआ, जब झूला 30 फीट ऊपर पहुंच गया था. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Etawah fair
Courtesy: x

Viral Video: इटावा जिले के एक प्रदर्शनी में देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. प्रदर्शनी में कई झूले लगाए गए थे, जिसमें से एक झूला करीब 30 फीट की ऊंचाई तक घूम रहा था. इसी दौरान झूले की एक ट्रॉली टूट गई और उसमें बैठे पांच लोग नीचे गिर पड़े. घटना से हड़कंप मच गया और तुरंत घायलों को इमरजेंसी में जिला अस्पताल भेजा गया. एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया.

सूत्रों के अनुसार, झूले में तय सीमा से अधिक लोग बैठाए गए थे, जिससे यह दुर्घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही इटावा प्रदर्शनी के जनरल सेक्रेटरी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की टीम अस्पताल पहुंची. उन्होंने घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली और उनके हालचाल पूछे.

घायलों ने क्या कहा?

घायलों में से एक किशोरी राधा ने बताया कि वह और उनके दो भाई झूला झूल रहे थे, जिसमें पहले चार लोग बैठे थे, लेकिन बाद में एक अतिरिक्त व्यक्ति को जबरदस्ती बैठा दिया गया. इसी दौरान झूला ऊपर आधी ऊंचाई तक जाने पर ट्रॉली टूट गई और सभी लोग गिर पड़े. इसमें से एक की हालत गंभीर है.

झूला टूटने का पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद एसडीएम विक्रम राघव ने बताया कि यह घटना शाम साढ़े आठ बजे के आसपास हुई. पांच लोग झूले की ट्रॉली में बैठे थे और उसके टूटने से यह दुर्घटना हुई. चार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति को सैफई रेफर किया गया है. सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. एसडीएम ने कहा कि झूला टूटने के कारणों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.