menu-icon
India Daily

Video: अचानक ताश के पत्ते की तरह गिरने लगा पुल,भागते-भागते 2 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में मंगलवार को एक एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर पुल ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने नाटकीय फुटेज प्रसारित किया जिसमें पुल का एक हिस्सा गिरता हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे हवा में धुएं का विशाल बादल छा गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

दक्षिण कोरिया में मंगलवार को एक एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर पुल ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने इस घटना का वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें पुल का एक हिस्सा गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. पुल गिरने से हवा में धुएं का विशाल बादल छा गया.

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह 9:49 बजे (0049 GMT) हुई, जब राजमार्ग पुल को सहारा देने वाली पांच 50-मीटर (164.04 फीट) ऊंची स्टील संरचनाएं क्रेन द्वारा स्थापित किए जाने के बाद एक के बाद एक ढह गईं. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के एक बयान के अनुसार, दो लोगों की मौत हो गई, चार गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक को मामूली चोट आई. उन्होंने बताया कि अधिकारी अभी भी मलबे में दबे तीन लोगों की तलाश कर रहे हैं.

आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह घटना दक्षिण कोरियाई राजधानी से लगभग 65 किलोमीटर (40 मील) दक्षिण में अनसियोंग में सुबह लगभग 9:50 बजे हुई. कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने बचाव अभियान के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों और कर्मियों को जुटाने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए हैं.