India Daily

Video: लिफ्ट में कुत्ते से डरने की इतनी बड़ी सजा...महिला ने 8 साल के बच्चे को घसीट कर निकाला बाहर, CCTV फुटेज देख खौल जाएगा खून

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसे में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते के प्रवेश पर आपत्ति जताने वाले 8 साल के लड़के को लिफ्ट से घसीट कर बाहर कर दिया कथित रूप से उसकी पिटाई भी की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Viral Video
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Viral Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक रिहायशी सोसायटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने हर परिवार को हैरान कर दिया है. इस घटना में एक महिला ने लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते के प्रवेश पर आपत्ति जताने वाले 8 साल के लड़के को लिफ्ट से घसीट कर बाहर कर दिया कथित रूप से उसकी पिटाई भी की. हालांकि पुलिस ने इस मामले में महिला को हिरासत में ले लिया है.

यह पूरी घटना गौर सिटी 2 ते 12वें एवेन्यू की लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही सोसायटी के लोगों में गुस्सा भड़क गया. लोगों ने सोसायटी गेट के बाहर इकट्ठा होकर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया.

पुलिस ने की मामले की जांच

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा, '19 फरवरी को गौर सिटी 2 सोसायटी के 12वें एवेन्यू में एक महिला द्वारा बच्चे को लिफ्ट से बाहर घसीटने का वीडियो सामने आया था. पुलिस ने वीडियो को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और महिला को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.'

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब 8 साल का बच्चा ट्यूशन से लौटकर अपने फ्लैट की ओर जा रहा था. उसी दौरान महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में दाखिल हुई. कुत्ता बिना पट्टे के था, जिसे देखकर बच्चा घबरा गया. उसने हाथ जोड़कर महिला से विनती की कि कुत्ते को लिफ्ट में न लाया जाए. लेकिन महिला ने न केवल बच्चे की विनती को नजरअंदाज किया बल्कि उसे जबरन लिफ्ट से बाहर खींच कर मारने लगी.  

बच्चे से की मारपीट

आरोप है कि महिला ने बच्चे को कई बार थप्पड़ मारे और उसे सीसीटीवी की रेंज से दूर करने के इरादे से जबरन बाहर निकाला. इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. कई निवासियों ने बताया कि यह महिला पहले भी कुत्तों को लेकर विवाद कर चुकी है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. घटना के बाद नाराज सोसायटी निवासियों ने देर रात तक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के गेट पर नारेबाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया.

इस घटना ने एक बार फिर से सार्वजनिक स्थलों पर पालतू जानवरों के रखरखाव और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुत्तों की सुरक्षा के साथ-साथ कई निवासियों की सुरक्षा और अधिकारों को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.