menu-icon
India Daily

Teacher's Day पर मास्टर साहब हुए नाराज, भरी क्लास में छात्र को बना दिया जहाज....Viral हो रहा वीडियो

Teachers' Day पर मास्टर साहब हुए नाराज, भरी क्लास में छात्र को बना दिया जहाज....Viral हो रहा वीडियो Teachers' Day पर अध्यापक ने छात्र को पीटा वायरल हुआ वीडियो

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Teacher's Day पर मास्टर साहब हुए नाराज, भरी क्लास में छात्र को बना दिया जहाज....Viral हो रहा वीडियो

नई दिल्ली. आज देशभर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. छात्र अपने अध्यापकों को याद कर रहे हैं. हम सभी के जीवन में एक ऐसा गुरु होता है, जिसे हम कभी नहीं भूलते. स्कूलों में बच्चे अपने शिक्षकों के लिए तरह -तरह का आयोजन करते हैं. सोशल मीडिया पर शिक्षक दिवस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छात्र अपने टीचर से पिट गया है.

दरअसल, शिक्षक दिवस के अवसर पर किसी स्कूल के छात्रों ने टीचर्स डे का आयोजन किया था. छात्र बेंच पर बैठे थे, उन्होंने सामने डेस्क लगा रखी थी, जिसमें शिक्षक बैठे थे. छात्रों ने क्लासरूम को गुब्बारों से सजा रखा था. रेड़ शर्ट पहने एक छात्र फोम स्प्रे लेकर आया और अपने शिक्षकों के स्वागत में उन पर डाल दिया.

जैसे ही छात्र ने फोम स्प्रे शिक्षकों पर डाला सीट पर बैठे मास्टर साहब का पारा चढ़ गया. उन्होंने छात्र को पकड़ा झुकाया और पीटने लगे. मास्टर साहब ग्रीन शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल हो रहा वीडियो


जब शिक्षक छात्र की पिटाई कर रहे थे तो क्लासरूम में बैठे अन्य छात्र पढ़ते हुए छात्र को देख रहे थे. मात्र 8 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर गदर काट रखा है. लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

HasnaZarooriHai नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया हुआ है. शेयर होते ही इस वीडियो को 25 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि गुरु जी को इतना फायर नहीं होना चाहिए था. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि प्रसाद जरूरी था. 

यह भी पढ़ें-  Stunt Video: पहियों से निकलती आग वाली बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप