menu-icon
India Daily

3 गाड़ियां 150 लोग..., तेंदुए ने भीड़ के सामने कर दिया हिरण का चीर-फाड़ और राजा की तरह चलता बना, देखें वीडियो

रास्ते में चाहे कितनी भी बाधाएं आएं, कितनी भी रुकावटें आएं लेकिन हमें अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए. रणथंभोर नेशनल पार्क में हिरण का शिकार करते वक्त तेंदुए ने वहां खड़े लोगों को यही सीख देने की कोशिश की. नाइट सफारी के दौरान तीन-तीन चीप में सफार 15 से 20 लोग अपने कैमरे से तेंदुए की तस्वीरें लेते रहे, उन्होंने उसे विचलित करने की लाख कोशिश की लेकिन देंतुआ डिगा नहीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of leopard hunting deer in Ranthambore National Park goes viral

रास्ते में चाहे कितनी भी बाधाएं आएं, कितनी भी रुकावटें आएं लेकिन हमें अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए. रणथंभोर नेशनल पार्क में हिरण का शिकार करते वक्त तेंदुए ने वहां खड़े लोगों को यही सीख देने की कोशिश की. नाइट सफारी के दौरान तीन-तीन चीप में सफार 15 से 20 लोग अपने कैमरे से तेंदुए की तस्वीरें लेते रहे, उन्होंने उसे विचलित करने की लाख कोशिश की लेकिन देंतुआ डिगा नहीं. उसने हिरण का शिकार किया और चलता बना. वह चाहता तो मरे हुए हिरण को छोड़ कर किसी इंसान पर भी हमला कर सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

एक समय में एक ही लक्ष्य
इस तरह चीते ने सीख दी कि एक समय में एक ही लक्ष्य साधने की जरूरत है. एक से अधिक लक्ष्य साधना घातक हो सकता है. ऐसा करने से आपके हाथ खाली रह सकते हैं. 

जानवरों से सीखने की जरूरत 
इंसानों को वास्तव में जानवरों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इंसान एक समय में एक ही काम को अंजाम देते हैं जबकि मनुष्य का मन पल-पल भटकता रहता है वह एक काम को अधूरा छोड़कर दूसरे काम के पीछे भागने लगता है. ऐसे में उसका कोई भी काम पूरा नहीं हो पाता और उसे केवल निराशा ही हाथ लगती है. यह वीडियो हमें इसी बात की सीख देता है.

वायरल हुआ वीडियो

रणथंभोर नेशनल पार्क का यह वीडयो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट कर इसे जानवरों की निजता से छेड़छाड़ बताया. उसने कमेंट कर लिखा, 'कहावत थी जंगल में शेरों को ही शेर दिखते हैं.. हालांकि, समय के साथ सब बदल गया तो कहावतें भी बदल रही हैं.. अब जंगल में इतना ट्रैफिक होने लगा है कि जानवरों की एकांतता और निजता खत्म हो गई है.. रणथंभौर नेशनल पार्क से आए इस दुर्लभ वीडियो को देखिए किस तरह से कैट फैमिली का सदस्य तेंदुआ हिरण का शिकार करके उसे अपने जबड़ों में जकड़ कर अपने ठिकाने पर ले जा रहा है.. तेंदुए ने जंगल घूमने आए लोगों को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रीच और इंप्रेशंस बढ़ाने के लिए अच्छा खासा वक्त दिया.. वैसे वीडियो देखकर ये लग रहा है तेंदुए की उम्र ज्यादा नहीं है. मुझे तो 5 से 6 महीने की लग रही है.. बाकी जंगल के एक्सपर्ट्स बताएं!!'