menu-icon
India Daily

Video: लड़कियां कर रही थी डांस, हाथी से रहा नहीं गया, दिखाया कमाल का भरतनाट्यम, IFS अधिकारी की बात सुनकर सबके निकल पड़े आंसू

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक हाथी और दो लड़कियों का है. लड़कियां कैमरे के आगे भरतनाट्यम कर रही होती हैं तभी उनके पीछे खड़ा हाथी भी झूमने लगता है. लड़कियों को देखकर हाथियों के झूमने का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट ने हाथी के झूमने के पीछे जो सच्चाई बताई उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of elephant perform Bharatnatyam goes viral IFS officer tells the truth

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक हाथी और दो लड़कियों का है. लड़कियां कैमरे के आगे भरतनाट्यम कर रही होती हैं तभी उनके पीछे खड़ा हाथी भी झूमने लगता है. लड़कियों को देखकर हाथियों के झूमने का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट ने हाथी के झूमने के पीछे जो सच्चाई बताई उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

IFS अधिकारी ने बयां की सच्चाई

भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने कहा कि लोग भले ही हाथी को झूमता देखकर खुश हो रहे हों लेकिन हाथी का इस तरह से झूमना उसकी खुशी का नहीं बल्कि इस बात का संकेत है कि वह तनाव में है.

खुश नहीं तनाव में है हाथी
भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने स्पष्ट किया कि हाथी का झूमना खुशी का इजहार नहीं बल्कि तनाव का संकेत है. उन्होंने कहा इंसानों से विपरीत हाथी का झूमना तनाव का संकेत है. इंसान खुशी में झूमने लगता है लेकिन हाथी तब झूमते हैं जब वे तनाव में होते हैं.

बता दें कि हाथी जब तनाव, ऊब या अप्राकृतिक वातावरण या बांड़ों में जंजीरों से बंधे होते हैं तो वे बार-बार हिलते हैं. जब वे तनाव में होते हैं तो अक्सर सिर हिलाते हैं और इधर उधर टहलने लगते हैं. अक्सर कैद में रखे गए हाथियों में ऐसा देखा जाता है. घूमने-फिर ने की आजादी ना मिल पाने के कारण हाथी अक्सर ऐसा करते हैं.